श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और अभिषेक नायर (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: बीते मंगलवार 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्क्वॉड के संबंध में जानकारी साझा की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, सूंज सैमसन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में शामिल किया है।
वहीं, आईपीएल 2025 में अपनी दमदार कप्तानी व बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। फैंस व कई पूर्व खिलाड़ी इससे खफा नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी एशिया कप में टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर का मानना है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल होना चाहिए थे। वो समझ नहीं पा रहे है कि आखिर क्यों अय्यर को एशिया कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होने के बाद अभिषेक नायर ने ‘जियोहॉटस्टार’ के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है। मैं अंतिम 15 की बात नहीं कर रहा, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “अय्यर को टीम में शामिल न करना साफतौर पर संदेश देता है कि वो चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, कम से कम टी20 फॉर्मेट के नजरिए से तो नहीं हैं।”
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के दौरान सभी को प्रभावित किया था। इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही में अपना जौहर दिखाया था। आईपीएल 2025 में अय्यर ने कुल 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए। इस दौरान PBKS के कप्तान ने कुल 6 अर्धशतक लगाए। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-जायसवाल हुए बाहर
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा