वैभव सूर्यवंशी और जोफ्रा आर्चर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सीजन अभी तक ज्यादा अच्छा नहीं गया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने पांच मुकाबले में दो जीत हासिल की है। जबकि तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मुकाबले से पहले राजस्थान के 14 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को नानी याद दिला दी।
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया था। उसके बाद से यह खिलाड़ी चर्चा में है। हालांकि चर्चा में वो जनवरी 2024 में ही आ गया था। जब बिहार की टीम ने 12 साल की उम्र में वैभव का रणजी ट्रॉफी डेब्यू करवा दिया। वो भी मुंबई जैसी टीम के सामने। वैभव उस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन उन्होंने बता दिया कि वो बड़े गेंदबाज को आसानी से खेल सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक वैभव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन नेट्स में बड़े-बड़े गेंदबाजों का खेलने का मौका जरूर मिला है। इस बार वैभव का सामना जोफ्रा आर्चर से करवाया गया। जिसके बाद बिहार के इस खिलाड़ी ने जोफ्रा को अपनी प्रतिभा से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जोफ्रा आर्चर ने इस दौरान कुछ तीखी गेंदों भी ड़ाली। जिसे वैभव ने जाने दिया। नेट्स में वैभव ने जोफ्रा आर्चर के सामने जो शॉट्स लगाए, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था। राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर किया। जिसमें लिखा कि ऐसा सिर्फ आईपीएल में ही हो सकता है। जहां 14 साल का बल्लेबाज जोफ्रा का सामना करे।
Vaibhav vs Archer. Where else if not the IPL?! 💗 pic.twitter.com/pHtA0qpuN5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वैभव ने पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट-क्लास करियर का डेब्यू किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। वैभव 1986 के बाद भारत के सबसे कम उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने और बिहार की रणजी ट्रॉफी टीम के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। वैभव ने साल 2024 में अंडर-19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे और उन्होंने दो अर्धशतक बनाए।