देश के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने ठुकरा दिए करोड़ों रुपए! IPL Auction में नहीं हुआ शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमीयर लीग पिछले कुछ समय का क्रिकेट का सबसे पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट है। दुनिया का लगभग हर क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहता है। जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी तो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद भी इस लीग में खेलना चाहते हैं। लेकिन इसी दौर में बेन स्टोक्स तथा मिचेल स्टार्क जैसे कई क्रिकेटर भी हैं, जो नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल छोड़ देते हैं। मिचेल स्टार्क ने ऐसा कई बार किया है और अब बेन स्टोक्स भी ऐसा कर रहे हैं।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इस नीलामी प्रकिया में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने नीलामी खत्म होने के बाद आईपीएल नहीं खेलने का बड़ा कारण बताया। बेन स्टोक्स ने कहा कि वो अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा चलाना चाहते हैं। उनका ध्यान एशेज और बड़ी टूर्नामेंट पर रहे इसलिए भी आईपीएल के नीलामी में नहीं शामिल हुआ।
स्टोक्स भविष्य में आईपीएल की मिनी नीलामी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस नीलामी के नए नियमों के अनुसार जिस खिलाड़ी ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया हो वह खिलाड़ी मिनी नीलामी में भी भाग नहीं ले सकते हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
स्टोक्स ने 2011 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक वह 107 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए संन्यास से वापसी की थी।
स्टोक्स इस समय इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान है। 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही है। इंग्लैंड की टीम एक बार भी फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हो सकी है। इंग्लैंड इस सीजन भी फाइनल में नहीं पहुंच सकेगी। इंग्लैंड की टीम इस समय छठे स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम पहले नंबर पर है। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।