-विनय कुमार
अफ़ग़ानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज ने सेंचुरी ठोक डाली।
गुरबाज ने बल्लातोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 125 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 145 रनों की पारी खेली। गुरबाज ने 100 गेंदों में वनडे इंटरनेशनल करियर की चौथी सेंचुरी लगाई। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले। Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chittagong के मैदान में खेले जा रहे इस मैच में टॉस Bangladesh ने जीता और पहले गेंदबाज़ी चुनी।
गौरतलब है कि इससे पहले खेले गए सीरीज के पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को DLS मेथड से 17 रनों से हराया था।
Mohammad Naim, Najmul Hossain Shanto, Shakib Al Hasan, Md Towhid Hridoy, Mushfiqur Rahim (wk), Afif Hossain, Mehidy Hasan, Hasan Mahmud, Ebadot Hossain, Mustafizur Rahman, Litton Das (Captain).
Rahmanullah Gurbaz (wk), Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi (Captain), Mohammad Nabi, Najibullah Zadran, Rashid Khan, Fazalhaq Farooqi, Mujeeb Ur Rahman, Azmatullah, Mohammad Saleem.