-विनय कुमार
अफ़ग़ानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और T20I के 2 मैच खेलेगी। इस दौरे में पहले टेस्ट मैच होगा। यह इन दोनों देशों के बीच अफ़ग़ानिस्तान के बांग्लादेश के इस ताज़ा दौरे में इकलौता टेस्ट मैच होगा। जिसके लिए दोनों देशों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला गया है। वो भी आज से करीब 4 साल पहले 5 सितंबर से 9 सितंबर 2019 के बीच। उस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की थी और 224 रनों से जीत दर्ज़ की थी। वह इकलौता टेस्ट मैच चटगांव में खेला गया था। एक तरफ़ जहां अपने ही होम ग्राउंड में अफ़ग़ानिस्तान से मिली उस शर्मनाक हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी, वहीं अफ़ग़ानिस्तान की टीम एक बार फिर बांग्लादेश को पटखनी देने के लिए खून-पसीना एक कर देगी।
आइए जानें दोनों देशों की टेस्ट में में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
लिटन कुमेर दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन दीपू, मुशफिक हसन।
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), अफसर ज़ज़ई (विकेटकीपर), इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़द्रान, अब्दुल मलिक, बहीर शाह, नासिर जमाल, करीम जनत, जहीर खान, इजहारुलहक नवीद, हमजा हॉटक, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, यामीन अहमदजई और निजात मसूद।