
लियोनेल मेसी (सौजन्यः एक्स)
ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी): कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना ने फाइनल में एंट्री कर ली है। अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान अर्जेंटीना दिग्गज स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी के अपने करियर के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल दागा। यह उनका इस टूर्नामेंट का पहला गोल भी है, जिसके दम पर टीम ने कनाडा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
अर्जेंटीना की तरफ से जूलियन अल्वारेज़ ने 22वें मिनट में पहला गोल किया जबकि मेसी ने 51वें मिनट में एन्जो फर्नांडीज के शॉट को गोल में भेज कर उसकी बढ़त दोगुनी की। मेसी के सामने तब गोलकीपर मैक्सिम क्रेप्यू थे लेकिन इस स्टार फुटबॉलर के आगे उनकी एक नहीं चली। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 25 मैचों में 28 गोल किए हैं। वह कोपा अमेरिका में अब तक 14 गोल कर चुके हैं जो रिकॉर्ड से तीन गोल कम हैं।
Messi in tears. He surely loves the feeling. 🥹 pic.twitter.com/lBuuuZaL87 — BeksFCB (@Joshua_Ubeku) July 10, 2024
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में मेसी से अधिक गोल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने अभी तक 130 गोल किए हैं। ईरान के अल देई के नाम 1993 से 2006 तक 108 या 109 गोल दर्ज हैं। इक्वाडोर के खिलाफ 2000 में किए गए उनके गोल को लेकर विवाद है क्योंकि इस मैच के अंतरराष्ट्रीय दर्जे को लेकर मतभेद हैं।
अर्जेंटीना ने यह जीत अपने स्वतंत्रता दिवस पर हासिल की जिससे उसका अजेय अभियान 10 मैच तक पहुंच गया है। अर्जेंटीना रविवार को होने वाले फाइनल में उरुग्वे या कोलंबिया का सामना करके रिकॉर्ड 16वां कोपा खिताब जीतने की कोशिश करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अर्जेंटीना अगर विश्व कप जीत जाता है तो टीम दो महाद्वीपीय टूर्नामेंट खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर लेगी। मेसी की टीम ने 2021 में कोपा अमेरिका जीता था, उसके बाद 2022 में कतर में फीफा विश्व कप भी अपने नाम किया। वहीं स्पेन ने 2008 और 2012 में यूरो जीता, जबकि 2010 में फीफा विश्व कप हासिल किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






