-विनय कुमार
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में इकलौता टेस्ट खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच की पहली पारी की गेंदबाज़ी में अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे अफ़ग़ानिस्तान के तेज गेंदबाज निजत मसूद (Nijat Masood) ने अपनी घातक बोलिंग से क्रिकेटप्रेमियों को आकर्षित कर लिया है। उन्होंने इस पारी में बांग्लादेश के 5 खिलाड़ियों को आउट कर अपने डेब्यू मैच में 5 Wickets Haul का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
विशाल स्कोर की तरफ़ तेज़ी से जा रही बांग्लादेश की टीम को मसूद की घातक गेंदबाज़ी की मदद से अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहली पारी में 382 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।
ख़ास बात ये रही कि बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी आखिरी 9 रन के अंदर चलता कर दिए गए। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 373 रन था। लेकिन, 382 के आंकड़े तक पहुंचते पहुंचते बाकी के 5 खिलाड़ी भी आउट हो गए।
अफगानिस्तान की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे निजत मसूद ने इस मैच की पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इससे बड़ी बात ये भी रही, कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले ओवर की पहली गेंद में एक विकेट हासिल कर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 22वें गेंदबाज बने। इस पारी में उन्होंने 79 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में Five Wickets Haul लेने वाले निजात मसूद (Nijat Masood) अफगानिस्तान के दूसरे बोलर बने। उनसे पहले अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर आमिर हमजा (Aamir Hamzah) ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में 5 विकेट चटकाए थे।