अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले दि रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा या मुखौटा मानते हुए अमेरिका ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया है। यह भारतीय कूटनीति की सफलता है। पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और उसी की मदद से यह हत्याकांड हुआ था। भारत की इस दलील को अमेरिका ने माना। इसके पहले भी अमेरिका ने पाक स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर- ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया था, लेकिन केवल ऐसा ऐलान करने से आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता। अमेरिका का दोहरा रवैया बना रहता है।
वह एक ओर तो पाक के आतंकी संगठनों पर बंदी लगाता है और दूसरी ओर पाकिस्तानी सरकार व उनकी सेना द्वारा आतंकियों को पालने-पोसने की अनदेखी करता है। यह राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद या स्टेट स्पांसर्ड टेररिज्म है। अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले के सूत्रधार ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने अपनी एबोटाबाद सैनिक छावनी के बंगले में शरण दे रखी थी जिसे अमेरिका के नेवी सील कमांडो ने मारा था और उसकी लाश को समुद्र में डुबो दिया था इतने पर भी अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम कम नहीं हुआ। वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को अपना प्रमुख सहयोगी देश बताता है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल मुनीर की व्हाइट हाउस में खातिरदारी की। इसलिए सिर्फ घोषणा पर्याप्त नहीं है, आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए। इतना अवश्य है कि टीआरएफ को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन करार देने के बाद उसे कोई भी मदद नहीं मिलेगी। यूएन को भी ऐसा ही निर्णय लेना चाहिए। इसके बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि टीआरएफ पर प्रतिबंध लगने से आतंकी हमले बंद हो जाएंगे। ऐसे संगठन नाम बदलकर फिर से सक्रिय हो जाते हैं। भारत दुनिया को बता चुका है कि लश्कर, जैश, हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार, उसकी फौज व खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद है।
ये भी पढ़ें- नवभारत विशेष की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पहलगाम के आतंकियों में पाकिस्तानी फौज का कमांडो भी शामिल था। अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकी संगठन तो घोषित कर दिया, लेकिन क्या आतंक की असली जड़ पाकिस्तान से अपना प्रेम कम करेगा? अमेरिका इस भ्रम में बिल्कुल भी न रहे कि चीन के खिलाफ पाकिस्तान उसकी चौकी का काम करेगा। पाक की चीन से पूरी तरह मिलीभगत है।
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा