देवेंद्र रहें 2034 तक सीएम (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज जीवन में सद्भावना, सदिच्छा का बहुत महत्व होता है इसीलिए किसी को बेस्ट विशेज या बेस्ट ऑफ लक कहा जाता है।महाराष्ट्र की महायुति सरकार में राजस्व मंत्री व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कामना की है कि देवेंद्र फडणवीस 2034 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।वे अब तक के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं।बावनकुले के इस बयान पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?’ हमने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?’
हमने कहा, ‘देवेंद्र का अर्थ ही देवताओं का राजा या इंद्र होता है।इंद्र का सिंहासन या इंद्रासन काफी मजबूत होता है।पहले जब कोई ऋषि-मुनि कठोर तप करता था तो इंद्र का आसन डगमगाने लगता था।आज की स्थिति में विपक्ष में ऐसी तपस्या करने का दम नहीं है कि वह देवेंद्र का आसन हिला सके।बावनकुले की बात में समग्रता है क्योंकि ताश की गड्डी में कुल बावन पत्ते होते हैं और वर्ष में बावन सप्ताह भी हुआ करते हैं।कवि भूषण ने छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और महानता की प्रशंसा करते हुए ‘शिवा बावनी’ लिखी थी।बावनकुले भी मुक्त हृदय से फडणवीस की सराहना कर रहे हैं.’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, बावनकुले के दावे से शिंदे गुट के नेताओं को मिर्ची लगी है।इस गुट के नेता रामदास कदम ने तंज कसते हुए कहा कि यदि फडणवीस 2080 तक भी सीएम बने रहें तो हमें कोई परेशानी नहीं है।सच तो यह है कि राकां और शिवसेना की फूट से बीजेपी को फायदा हुआ है।महायुति सरकार देवेंद्र की छत्रछाया में पूरी तरह सुरक्षित है।जिसका देव रखवाला हो उसे कौन मार सकता है।मराठी में कहावत है- देव तारी तिला कोन मारी!’ हमने कहा, ‘लोग भूतकाल और वर्तमान काल जानते हैं लेकिन भविष्य का किसे पता है?
नवभारत विशेष से जुड़े सभी रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक बार युधिष्ठिर ने कहा कि यह काम कल कर लेंगे।इस पर भीमसेन ने कहा था कि आज का काम कल पर मत टालो, उसे इसी समय कर डालो, कल का क्या भरोसा है।काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, अंतकाल पछताएगा, बहुरि करेगा कब ! बावनकुले की दुआ अपनी जगह है लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कहा कि यदि बावनकुले चाहें तो मुझे इस पद पर 100 वर्षों तक रख सकते हैं।वे मेरी कुशलता की कामना करते हैं लेकिन राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है।समय आएगा तो मेरी भूमिका भी बदल जाएगी.’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा