मेष– सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि रहेगी, आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी, कहीं से मदद मिलने के योग हैं, भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी, जधनु, जायजाद, के कार्यो में प्रगति का योग है, विरोधियों का पराभव होगा, साहसिक कार्यो के प्रति अभिरूचि बढे़गी, विविध समस्याओं का समाधान होगा, सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक लाभ संभावित है, दाम्पत्य जीवन सुख शांति से व्यतीत होने का योग है।
वृषभ– बना बनाया काम बिगड़ता नजर आयेगा, किन्तु आपकी सूझबूझ एवं विनम्रता बुद्धिमत्ता से कार्य संभल जायेगा, हो सकता है, आप किसी की मदद भी ले सकते हैं, अपने कार्यो के प्रति आपको स्वयं ही लगन एवं रूचि लेना पडे़गी, आर्थिक स्थिति में सामान्य की अपेक्षा आंशिक सुधार नजर आयेगा, निकट भविष्य में अच्छे लाभ की संभावना के योग बनते हैं, आमदानी के जरिये बढ़ेंगे, लाभ का योग है।
मिथुन– शैक्षणिक जीवन में प्रगतिशीलता बनी रहेगी, नौकरी में उत्साहवर्धक समाचार प्राप्त होने के योग हैं, जधनु जायजाद आदि के कार्यो में अनुकूलता रहेगी, प्रियजनों से संपर्क, मेलजोल बढेगा, पुरानी समस्याओं का सरलता से समाधान हो सकता है, कोई बहुप्रतीक्षित कार्य अचानक बनने का योग है, मान सम्मान में वृद्धि होगी, हर्षोल्लास की स्थितियां बन सकती हैं।
कर्क– आपका डूबता हुआ पैसा प्राप्त होने से मन में शांति और संतोष रहेगा, भूमि भवन जधनु जायजाद प्रापर्टी के कार्यो में अनुकूलता रहेगी, गृहस्थ जीवन सुखी रहेगा, सट्टे के व्यापारी सावधानी रखें, नुकसान का भय है, मान प्रतिष्ठा पर नजर रखें, आपके सम्मान पर कोई व्यक्ति ऊंगली उठा सकता है, अत: जोखिम के कार्यो से बचें।
सिंह– सामाजिक कार्यो में परिश्रम की अधिकता रहेगी, उचित सफलता प्राप्त होने के योग हैं, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी, एकाधिक स्त्रोंतों में आमदानी के योग हैं, जधनु जायजाद में उलझनों का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु सारी समस्यों का समाधान भी प्राप्त होगा, सप्ताहान्त में निवास की समस्या का हल होने से मन में विशेष प्रसन्नता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखद एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में व्यतीत होगा।
कन्या– इष्ट मित्रों के समर्थन से किसी विशेष उपलब्धि की संभावना है, नौकरी में विशेष प्रसन्नता रहेगी, वायदे के कार्य व्यापार में सावधानी रखें, अन्यथा हानि की संभावना है, अनुबंधों का उचित लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा, किसी हितचिन्तक से विचार विमर्श कर लें, रचनात्मक कार्यो से लाभ होगा, कार्य शक्ति का विकास होगा।
तुला– चिरपरिचित व्यक्तियों से मेल मुलाकात का योग है, आपसी लोगों का सहयोग रहेगा, शिक्षा के क्षेत्र में सावधानी रखकर कार्य करें, प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष ध्यान दें, स्थिति को देखकर कार्य करें, जधनु जायजाद संबंधी समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, सप्ताह के मध्य यात्रा के कारण परेशानी हो सकती है, शारीरिक सुख अच्छा रहेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार के योग है।
वृश्चिक–आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी, राजकीय क्षेत्रों में परेशानी आ सकती है, नौकरी में पदोन्नति अथवा जबावदारी के कार्य सामने आने के योग हैं, व्यापारिक क्षेत्रों में प्रगति होगी, बिगड़ा हुआ कार्य बनने का योग है, पुराना पैसा प्राप्त होगा, अथवा गुमी वस्तु मिलने का योग है, निकटस्थ सहयोगियों का अच्छा सहयोग मिलेगा, सप्ताह के बीच थोड़ा बहुत व्यवधान आ सकता है, जो शीघ्र दूर होगा।
धनु– खर्च की अधिकता रहेगी, अचानक आपको पैसे की व्यवस्था करना पड़ सकती है, मानसिक परेशानियों का सामना करना पडे़ेगा, पारिवारिक उत्तरदायित्व पूरा करना पडे़गा, नई जिम्मेदारियों को सम्भालने में असमर्थता महसूस कर सकते हैं, राजनैतिक व्यक्तियों से संरक्षण प्राप्त हो सकता है, आर्थिक मदद मिलने का योग है, शारीरिक कमजोरी संभव है, फिर भी दैनिक कार्य बाधित नहीं होंगे। मान सम्मान मिलेगा।
मकर– परिवार के पूज्य व्यक्ति से स्वास्थ्य को लेकर परेशानी रह सकती है, महिला जाति की सलाह उपयोगी रहेगी, कुछ आकस्मिक परिवर्तन भी हो सकते हैं, कोई भी कार्य अड़चन के बिना पूरा नहीं होगा, जहां तक बने अपने कार्यो को स्वत: पूरा करने का प्रयास करें, तभी आपको सफलता मिल सकती है, परोपकारी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर कार्य करें, कोई नई जिम्मेदारी आ सकती है।
कुम्भ– राजकीय क्षेत्र में विशेष सफलता के योग हैं, कुछ नये आर्थिक समीकरण बनने का योग है, जधनु जायजाद संबंधी कार्यो में अनुकूलता रहेगी, उत्साहवर्धक शुभ समाचार मिलने के योग हैं, नौकरी में उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, व्यवसायिक क्षेत्र में प्रगति होगी, सामाजिक कार्यो में सफलता मिलेगी, शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, गुमी वस्तु मिलने से विशेष प्रसन्नता के योग हैं।
मीन– इष्ट मित्रों के सहयोग से आपके महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे, संतान के दायित्वों की पूर्ति होगी, बिना मेहनत से नुकसान का कारण बन सकता है, वास्ते इस ओर सावधानी रखें, जो लोग वायदे का कार्य करते हैं, वे सावधानी रखें, ठेकेदारी आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को परेशानी हो सकती है, सावधानी बांछनीय है, आर्थिक स्थिति में संतुलन बनाये रखने हेतु प्रयास सार्थक होंगे।