मुनीर कर रहे व्यर्थ की बकबक (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा कि भारत चमचमाती मर्सीडीज है तो पाकिस्तान ट्रक है।यह किस प्रकार की तुलना है? क्या मुनीर अपनी हैसियत ट्रक चालक के समान बता रहे हैं और भारत की सबल अर्थव्यवस्था का कम्पेरिजन मर्सीडीज से कर रहे हैं?’ हमने कहा, ‘जब मुनीर आर्मीमैन हैं तो उन्हें अपने देश को ट्रक की बजाय टैंक या बख्तरबंद गाड़ी बताना चाहिए था।बेशक वह जानते हैं कि पाकिस्तान कंगाली के कचरे और कर्ज का बोझ ढोनेवाला 78 वर्ष पुराना जर्जर ट्रक है जिसकी बॉडी अंजर-पंजर और टायर पंक्चर हो चुके हैं।’
पड़ोसी ने कहा, ‘इस बयान को सुनकर ट्रंप मुनीर की मुराद पूरी कर देंगे और अपनी ओर से अमेरिकी ट्रकों का फ्लीट भेंट कर देंगे।यह मुनीर को संकेत होगा कि आर्मी से रिटायर हो जाओ तो ट्रक चालक की जिंदगी बिताओ।ट्रक ड्राइवर की जिंदगी भी अनूठी रहती है।वह अधिकांश समय घर से दूर रहता है।ट्रक में फिल्मी गाने सुनते हुए लंबा सफर तय करता है।रास्ते में रुक कर ढाबे पर खाना खाता है और रस्सी से बुनी खुरदुरी खाट पर सो जाता है।ट्रक चलाते समय वह पूरी सड़क को अपनी जागीर समझता है और बाकी वाहनों की परवाह नहीं करता।ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह पिटने के बावजूद जिस तरह मुनीर जनरल की रैंक से पदोन्नति देकर फील्ड मार्शल बना दिए गए वैसे ही ट्रक का क्लीनर भी प्रमोशन पाकर ड्राइवर बन जाता है।व्यक्ति जो चाहता है, वैसा हो जाता है।यदि मुनीर पाकिस्तान को ट्रक मानते हैं तो कभी न कभी ट्रक ड्राइवर बनकर रहेंगे।शायद वह यह धमकी देना चाहते हैं कि पाकिस्तान रूपी ट्रक मर्सीडीज रूपी भारत को टक्कर मार सकता है.’
ये भी पढ़ें– नवभारत विशेष के लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
हमने कहा, ‘ट्रक तो मामूली चीज है।हमारे यहां यूपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर चलवा कर माफिया अपराधियों व अतिक्रमणकारियों के घर ढहा देते हैं।हमारे बुलडोजर का पंजा पाकिस्तान के ट्रक की बॉडी को फाड़कर रख देगा.’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नजरअंदाज कर मिलिट्रीमैन मुनीर को महत्व दिया है।खुद को महान लोकतंत्र बतानेवाला अमेरिका अन्य देशों में सैनिक जनरलों या तानाशाहों को पालता-पोसता आया है।ट्रंप अपने स्वार्थ की वजह से मुनीर को पनीर खिला रहे हैं.’