कृषिमंत्री ने खेला रमी का खेल (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, क्या आप मोबाइल पर जंगली रमी खेलते हैं? यदि खेलते हैं तो किस जगह? जवाब के लिए आपके सामने 4 आप्शन हैं- घर में, क्लब में, ऑफिस में या जंगल में? यदि जवाब नहीं सूझ रहा तो फोन ए फ्रेंड की मदद ले सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं।’ हमने कहा, ‘आपके दिए हुए आप्शन किसी काम के नहीं हैं। रमी विधानसभा में भी खेली जा सकती है लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए कि कोई इसका वीडियो न बनाने पाए।
राकां (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दावा किया है कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे सदन में मोबाइल पर रमी खेल रहे थे। राज्य में रोज 8 किसान आत्महत्या करते हैं लेकिन कृषि मंत्री का रमी में मन रमा हुआ है।’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, कहते हैं कि रोम जब जल रहा था तो वहां का सम्राट नीरो मजे से बांसुरी बजा रहा था। इसे कहते हैं स्थितप्रज्ञ होना! कालक्रम में जो भी अच्छा-बुरा होता है, होने दो। उससे प्रभावित होने की जरूरत नहीं! सदन में क्या चल रहा है उस पर ध्यान न देते हुए रमी में रमण करो।
शौकीन व्यक्ति के लिए 3 चीजों का कांबिनेशन रहता है- रम, रमा और रमी! फौजी आमतौर पर गुड़ की बनी मीठी शराब रम पीते हैं। उन्हें इसका परमिट मिलता है और यह मिलिट्री कैंटीन में उपलब्ध रहती है।’ हमने कहा, ‘कोई रम पीकर गम से छुटकारा पाना चाहता है तो उसकी मर्जी लेकिन रमी अपने रिस्क पर खेला जाता है। इसमें पैसे डूब भी सकते हैं। देश में जगह-जगह ब्रिज टूट रहे हैं। इसलिए ब्रिज खेलना समसामयिक रहेगा! थ्री कार्ड या तीन पत्ती के बारे में आपका क्या विचार है। ताश के इस खेल में पेयर, रन, कलर और फ्लैश पर जीत-हार निर्भर है। हाथ में 3 इक्के आ जाएं तो कहना ही क्या?’
ये भी पढ़ें- नवभारत विशेष की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पड़ोसी ने कहा, ‘जुआ खेलने की प्राचीन परंपरा रही है। राजा युद्ध या शिकार करते थे और किसी ने चुनौती दी तो जुआ खेलने बैठ जाते थे। धर्मराज युधिष्ठिर ग्रेट गैंबलर थे। उन्होंने जुए में राजपाट, भाइयों व पत्नी द्रौपदी तक को दांव पर लगा दिया था। राजा नल ने भी जुआ खेलकर भारी मुसीबत मोल ली थी।’ हमने कहा, ‘अभी तो सरगर्मी इस बात को लेकर है कि कृषिमंत्री सदन में रमी खेल रहे थे। कोई कितना भी करे बहाना, विपक्ष ने साधा निशाना!’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा