प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Palghar Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में कातकरी आदिवासी समुदाय की एक नाबालिग लड़की से जबरन शादी करने, मानव तस्करी और उत्पीड़न के गंभीर मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 16 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर वाडा पुलिस थाने में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों में लड़की का कथित पति, उसकी चाची, चाचा और एक एजेंट शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब इस घिनौने अपराध की गहराई से जांच की जा रही है।
इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत बलात्कार, मानव तस्करी और उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
वाडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की जिंदगी में त्रासदी उस वक्त शुरू हुई जब कुछ साल पहले उसके पिता का निधन हो गया। उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद लड़की अपनी दादी के साथ रहने लगी। लेकिन दो महीने के भीतर ही उसकी दादी की भी मृत्यु हो गई, जिससे वह अकेली हो गई।
यह भी पढ़ें:- ‘मुझसे पंगा मत लो वरना…’, मनोज जरांगे ने पंकजा और धनंजय मुंडे को दी चेतावनी
शिकायत के मुताबिक, इसी दौरान एक एजेंट ने उसकी मां को कथित तौर पर 50,000 रुपए दिए और नाबालिग को बहला-फुसलाकर अहिल्यानगर जिले ले गया। वहां, जब लड़की की उम्र महज 14 साल थी, उसकी जबरन शादी कर दी गई।
अधिकारी ने आगे बताया कि लड़की के गर्भवती होने पर, आरोपियों ने एक फर्जी आधार कार्ड बनवाया ताकि वह अपनी सही उम्र छुपा सके। इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसे वाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची को जन्म देने के बाद, पीड़िता को कथित तौर पर परेशान किया गया और उसकी माँ से कथित तौर पर पैसे वापस करने को कहा गया।