रोहित शर्मा को मोटा कहना पड़ा भारी (सौ.डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने निहायत बेतुका बयान देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कर्णधार रोहित शर्मा को मोटा, बेअसर व सबसे ज्यादा निराश करनेवाला कैप्टन बताया. क्या इस तरह किसी के शरीर को लेकर व्यर्थ की टिप्पणी करना या बॉडी शेमिंग उचित है? कांग्रेस पार्टी की नीतियों की बात करने की बजाय उसकी प्रवक्ता क्रिकेटर की बॉडी पर कमेंट करने लगीं।’
हमने कहा, ‘पार्टी प्रवक्ता की सजगता और पारखी निगाह की तारीफ कीजिए. क्रिकेट का राजनीति से रिश्ता कोई नई बात तो है नहीं! पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन कांग्रेस में हैं. कीर्ति आजाद और गौतम गंभीर भी पालिटिक्स में हैं. सौरव गांगुली को ममता बनर्जी अपनी पार्टी में आने का आफर दे चुकी हैं. प्रवक्ता शमा ने किसी परवाने की बजाय ‘हिटमैन’ कहलानेवाले रोहित शर्मा के मोटापे पर नजर डाली. विश्व मोटापा दिवस या वर्ल्ड ओबेसिटी डे पर शमा का यह आब्जर्वेशन बहुत ही टाइमली या समसामयिक है़।
मोटापे का सीधा संबंध डायबिटीज व दिल की बीमारियों से होता है. फैटी लिवर होना भी खतरे की घंटी है.’ पड़ोसी ने कहा, ‘यह मेडिकल साइंस की बात है. कांग्रेस प्रवक्ता को इससे क्या लेना-देना! वह अपनी पार्टी के ऐसे नेताओं के बॉडी कांस्टीट्यूशन पर गौर करें कि उनमें से कौन फिट है और कौन अनफिट! वैसे सबसे फिट राहुल गांधी हैं जिन्होंने खूब पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा कर डाली थी. मोटापे की चिंता बीजेपी को करनी चाहिए क्यों कि गुजराती में प्रधानमंत्री को ‘मोटा प्रधान’ कहते हैं।
नवभारत विशेष से जुड़े सभी रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ‘मोटा भाई’ नाम से जाना जाता है.’ हमने कहा, ‘जापान के सूमो पहलवान बहुत मोटे होते हैं. पांडवों में भीम सबसे मोटे-ताजे और बलवान थे. मोटा व्यक्ति खाते-पीते घर का माना जाता है. गोलाफेंक, कुश्ती या बॉक्सिंग का कोई भी हैवीवेट चैंपियन मोटा ही होता है, दुबला नहीं!’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, मोटे व्यक्ति से लोग मजाक में पूछते हैं- भाई, किस चक्की का आटा खाते हो? वैसे हमारी आपको सलाह है कि दुबला देखकर लड़ना नहीं और मोटा देखकर डरना नहीं!’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा