इजराइल में गाजा के अस्पताल पर किया हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel Hamas War: गाजा में 2023 में शुरू हुआ इजराइल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी है। दोनों के बीच शांति समझौते को लेकर कई और की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल युद्ध का कोई नतीजा निकलता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान इजराइल रक्षा बल (IDF) लगातार गाजा में हवाई हमले कर रही है। सोमवार को भी आईडीएफ गाजा पर जोरदार हमले किए। इसमें तीन पत्रकारों समेत कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इजरायली हमलों के बारे में जानकारी दी है। ये हमले दक्षिणी गाजा के एक अस्पताल पर किए गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर पहला हमला हुआ, जिसके कुछ ही देर बाद दूसरा हमला हुआ जिसमें एम्बुलेंस कर्मी और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के लोग घायल हुए। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारे गए पत्रकारों में अल जजीरा के कैमरामैन मोहम्मद सलामा, रॉयटर्स के हुसाम अल-मसरी और पूरे युद्ध के दौरान एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के साथ काम करने वाली मरियम अबू दग्गा शामिल हैं। अस्पताल ने बताया कि इस हमले में एक स्वतंत्र पत्रकार मोआथ अबू ताहा की भी मौत हो गई।
المتحدث باسم الدفاع المدني للغد: الاحتلال يستهدف المواطنين بشكل مباشر دون أي إنذارات في #غزة#قناة_الغد pic.twitter.com/If28vawhO5
— قناة الغد (@AlGhadTV) August 25, 2025
वहीं, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में अस्पताल के प्रवक्ता और नर्सिंग प्रमुख डॉ. मोहम्मद साकर को पहले हमले के बाद खून से सना कपड़ा पकड़े हुए दिखाया गया है, जब इमारत में एक और विस्फोट हुआ, जिससे हवा में धुआँ भर गया और लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ें: यमन में तबाही! हूतियों का मिसाइल वार बना मौत का पैगाम, इजरायल के पलटवार से चीख उठा इलाका; 6 की मौत
गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था। इस दिन हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर एक बड़े हमले को अंजाम दिया था। हमास ने हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसमें करीब 1200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके अलावा, हमास ने 250 से अधिक लोगों को बंधक भी बना लिया था। इस बर्बर हमले के जवाब में इजराइल ने पूरी ताकत से हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है।