पितृ पक्ष में किन वस्तुओं का दान करना शुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Pitru Paksha 2025 Daan:पितृपक्ष की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने जा रही है। हिंदू धर्म में पितृपक्ष का खास महत्व है। क्योंकि, यह अवधि पितरों को समर्पित है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान पितरों का श्राद्ध, पिंडदान व तर्पण आदि करना अत्यंत शुभ माना गया है।
कहा जाता है कि, पितृ पक्ष के दौरान पितरों का वास धरती पर होता है। अगर पितृ पक्ष के दौरान पितरों का श्राद्ध, पिंडदान व तर्पण आदि किया जाए तो इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। पंचांग के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष 7 सितंबर से प्रारंभ होंगे और 21 सितंबर को समाप्त होंगे।
ज्योतिषयों के अनुसार, पितृ पक्ष के 16 दिनों की अवधि में श्राद्ध व तर्पण के अलावा कुछ चीजों का दान करना भी बड़ा शुभ माना गया है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में कुछ चीजों के दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में आइए जान लेते है पितृ पक्ष में क्या दान करना चाहिए।
ज्योतिषयों के अनुसार,पितृ पक्ष में चांदी की वस्तुओं का दान करना बड़ा शुभ एवं पुण्यदायी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि चांदी का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
कहते है अगर आप अपने पितरों की कृपा चाहते है तो पितृ पक्ष में गुड़ का दान जरुर करें। क्योंकि सनातन धर्म में गुड़ का दान करना अत्यंत लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि गुड़ का दान करने से परिवार में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है।
ज्योतिषयों का मानना है कि, हिंदू धर्म में गौदान महादान माना गया है। पितृ पक्ष में गाय का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने के साथ कार्यों की विघ्न-बाधा समाप्त होने की मान्यता है। अगर आप चाहते है आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे तो पितृ पक्ष में गाय का दान जरुर करें।
कहा जाता है कि पितृ पक्ष में गौदान, गुड़ आदि के अलावा गेहूं व चावल का दान करना भी लाभकारी माना गया है। इसके अलावा इन दिनों में तिल का दान भी किया जा सकता है। मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति शुभ होती है।
ये भी पढ़ें–आश्विन महीने का पहला प्रदोष शुक्रवार को, बन रहे हैं बड़े शुभ संयोग, जानिए इस प्रदोष की महिमा
पितृ पक्ष में भूमि दान को अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस समय भूमि दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।