फूलेरा दूज पर राधारानी की पूजा का महत्व (सौ.सोशल मीडिया)
Phulera Dooj 2025: ब्रज में होली के त्योहार का जश्न शुरू हो गया है जो हर साल देश-दुनिया में चर्चित रहता है। इसमें ही 1 मार्च को हर साल की तरह फूलेरा दूज मनाया जाने वाला है जो हर वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर खास होता है। इस फूलेरा दूज से भगवान श्रीकृष्ण और राध रानी का संबंध जुड़ा हुआ जो प्रेम के प्रतीक को दर्शाता है। बताया जाता है कि, राधा और कृष्ण ने फूलेरा के दिन ही फूलों की होली खेली थी। इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
फूलेरा दूज के दिन आपको पूजा करने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए…
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-