
जानिए काली मिर्च से जुड़े ज्योतिषीय उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Astrology Remedies: काली मिर्च किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है, जिसे स्वाद और सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों में काली मिर्च बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है, यह सर्दी-खांसी और गले की खराश में राहत देती है इसके अलावा अन्य फायदे भी हैं।
ये तो हो गई सेहत की बात। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें इसके ज्योतिषीय और वैज्ञानिक फायदों के बारे में पता होता है। छोटा सा दिखने वाला यह गोल मिर्च आपकी जिंदगी की कई परेशानियों को खत्म भी कर सकती है। ऐसे में आज हम काली मिर्च से किए जाने वाले एक विशेष ज्योतिषीय उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
यदि घर में पैसा टिकता नहीं है या पैसों की कमी बनी रहती है, तो धन संबंधी परेशानियों को दूर करने और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए तकिए के नीचे काली मिर्च रखना लाभकारी माना जाता है।
ज्योतिष बताते है कि, तकिए के नीचे काली मिर्च रखने से मन के भय से मुक्ति मिल सकती है, साथ ही रात में आने वाले बुरे सपनों की समस्या भी दूर हो जाती है।
यदि लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी या व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है, तो तकिए के नीचे काली मिर्च रखकर सोना सहायक माना जाता है। इसके अलावा, यदि शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति नहीं हो पा रही है या सरकारी नौकरी की परीक्षा में नंबर नहीं आ रहे हैं, तो भी यह उपाय लाभ दे सकता है।
कहा जाता है कि, काली मिर्च को अगर रात को सोते समय तकिए के नीचे रखा जाए तो इससे रात में प्रभाव डालने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है साथ ही, तकिए के नीचे काली मिर्च रखकर सोने से लगी हुई बुरी नज़र भी उतर जाती है।
शनि दोष या ढैय्या से मुक्ति के लिए, काली मिर्च और कुछ सिक्के काले कपड़े में बांधकर मंदिर या जरूरतमंद को दान करें।
ये भी पढ़ें – साल की आखिरी एकादशी की रात करें ये 4 उपाय, सफलता चूमेगी आपके कदम
यदि कोई व्यक्ति लगातार बीमार रहता है, तो रविवार के दिन 7 काली मिर्च के दाने और 1 लौंग को जलती हुई आग में डाल दें। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और व्यक्ति की सेहत में सुधार होता है।






