क्या है इत्र के उपाय जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Itra Ke Totke: सनातन धर्म में वास्तु दोष का विशेष महत्व है। वास्तु नियमों का पालन करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। वहीं, वास्तु दोष लगने पर जीवन में अस्थिरता आ जाती है। आमदनी कम हो जाती है। ऐसे में जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष उपायों को करना बड़ा कारगर माना जाता है। इन उपायों में कई चीजों का उपयोग किया जाता है। इत्र यानी परफ्यूम भी उनमें से एक है।
धार्मिक अनुष्ठानों में भी देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए इत्र का इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी और भगवान हनुमान को भी इत्र बेहद प्रिय है। जीवन में आ रही कई तरह की परेशानियों और दुखों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में इत्र के कई तरह के उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इत्र के इन उपायों के बारे में।
क्या है इत्र के उपाय जानिए :
प्रेम विवाह के लिए करें
ज्योतिष के अनुसार, प्रेम विवाह के लिए इत्र के उपाय को बड़ा फलदायक माना गया है। ऐसे में सफेद कपड़े पहनकर किसी भी मंदिर में गुलाब या चमेली का इत्र अर्पित करें। इससे आपके प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।
हनुमान जी को इत्र अर्पित करें
कहा जाता है कि हनुमानजी को इत्र बेहद प्रिय है। हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों केवड़े का इत्र छिड़क दें। मान्यता है कि इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।
राहु की महादशा कम करने के लिए
ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर हो या राहु की महादशा चल रही हो, तो रोजाना पानी में चंदन का इत्र डालकर स्नान करना चाहिए। इससे राहु का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
धन की समस्या दूर करने के लिए
ज्योतिष के अनुसार, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और धन वृद्धि के लिए किसी भी माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को भूरे रंग का पर्स खरीदें और नोट लेकर उस पर चंदन का इत्र लगा कर मां लक्ष्मी के पास रख दें। इसके बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और इन्हें पर्स में रख लें। मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी।