रक्षाबंधन की थाली में जरूर रखें ये सामग्री (सौ.सोशल मीडिया)
Raksha Bandhan 2025 Puja Thali : शनिवार, 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। भाई-बहन के इस अटूट प्रेम के त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती है।
जैसा कि, आप जानते हैं कि, रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और मंगल की कामना करती हैं। इसके लिए सबसे पहले देवताओं को राखी बांधी जाती है और पूजा की थाली तैयार करती है।
रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में राखी, रोली, मिठाई आदि के अलावा भी कुछ खास चीजों को होना बेहद जरुरी होता है। इन सामग्रियों के बिना रक्षाबंधन की पूजा की थाली अधूरी रहती है। आइए जानते हैं पूजा थाली सामग्री की पूरी लिस्ट।
रक्षाबंधन की थाली में कुमकुम रखना न भूलें। क्योंकि, रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले कुमकुम लगाने की विशेष परंपरा एवं नियम होता है। ऐसा में पूजा की थाली में रोली या कुमकुम जरूर शामिल करनी चाहिए और पहले देवताओं को कुमकुम लगाना चाहिए।
रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में जो सबसे जरूरी चीज होनी चाहिए वो राखी होती है, जिसे बहनें देवताओं और भाई को रक्षा सूत्र की तरह बांधती हैं और मंगल की कामना करती हैं। इसलिए रक्षाबंधन की थाली में राखी रखना न भूलें।
जिस प्रकार देवताओं की आरती के लिए पूजा की थाली में दीपक रखना जरुरी होता है वैसे ही, भाई को राखी बांधते समय में भी दीये को पूजा की थाली में ही रखना चाहिए।
देवी- देवताओं और भाई के माथे पर कुमकुम से तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाए जाते हैं। ऐसे में थाली में अक्षत भी जरूर शामिल होना चाहिए। मान्यता है कि माथे पर कुमकुम और अक्षत का तिलक लगाना शुभता का प्रतीक होता है। इसलिए रक्षाबंधन की थाली में अक्षत रखना भूलें।
जैसा कि देवी-देवताओं को तिलक लगाने और राखी बांधने के बाद उन्हें मिठाई खिलाई जाती है। ऐसे में पूजा की थाली में मिठाई जरूर रखनी चाहिए और भाई को राखी बांधने के बाद खिलानी चाहिए।
पूजा की थाली में जल से भरा एक छोटा सा कलश जरूर रखना चाहिए। भाइयों को मिठाई खिलाने के बाद उन्हें जल पिलाने के लिए पानी से भरा पात्र रखा जाता है।
ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन के लिए चुनें ऐसी राखी, जो दिलाएगा भाई के साथ बहन को भी अखंड सौभाग्य
रक्षाबंधन की थाली में नारियल रखना भी शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में नारियल भी अवश्य रखना चाहिए। इसे रक्षा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और शुभ कार्यों में नारियल शामिल करना बहुत फलदायी होता है।