चैत्र नवरात्रि में करें तुलसी के ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Chaitra Navratri 2025 Tulsi Upay: देशभर में चैत्र नवरात्र का पावन पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। आपको बता दें, नवरात्रि के दौरान तुलसी के पौधे का बड़ा महत्व होता है। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर परिवार में सुख शान्ति और खुशहाली सदैव बनी रहे, तो इस चैत्र नवरात्रि में तुलसी से जुड़े उपाय जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपको जगत जननी मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में –
चैत्र नवरात्रि में करें तुलसी के ये उपाय
1. तुलसी के पास दीप प्रज्वलित करें
नवरात्रि के प्रत्येक दिन तुलसी के पौधे के पास एक दीपक जलाएं। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। यह उपाय वास्तु दोष को दूर करने से साथ परिवार में सुख-समृद्धि भी लाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी के पास दीप जलाने से मानसिक शांति और स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है।
2. घर में तुलसी का पौधा लगाएं
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो नवरात्रि के दौरान इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें। यह दिशा तुलसी के लिए शुभ मानी जाती है और इससे घर में सौभाग्य, सुख और शांति का वास होता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
3. चुनरी और शृंगार सामग्री अर्पित करें
नवरात्रि के दौरान तुलसी माता की विशेष पूजा करनी चाहिए। उन्हें लाल चुनरी एवं शृंगार सामग्री अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है। जिन लोगों के विवाह में देरी को रही है, उनके लिए यह उपाय विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से अच्छे विवाह के प्रस्ताव मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं।