Hyundai ने की कमाल की सेल। (सौ. Hyundai)
Hyundai Sales Record: त्योहारों के सीजन और GST 2.0 के लागू होने ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त रौनक ला दी है। Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने सोमवार को रिकॉर्डतोड़ बिक्री करते हुए 11,000 यूनिट्स की डीलर बिलिंग दर्ज की। कंपनी का यह प्रदर्शन पिछले 5 वर्षों में सबसे बेहतरीन सिंगल-डे परफॉर्मेंस माना जा रहा है।
22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत हुई और इसी दिन से GST रिफॉर्म्स भी लागू हुए। यह समय ग्राहकों के लिए खरीदारी का सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि श्राद्ध काल समाप्त होने के बाद लोग नई गाड़ियों समेत बड़ी खरीदारी करना पसंद करते हैं। हुंडई के लिए यह संयोजन किसी सुनहरे अवसर से कम साबित नहीं हुआ।
सोमवार को लागू नए नियम के तहत छोटी कारों और SUV पर GST की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई। ग्राहकों को लंबे समय से इस बदलाव का इंतजार था। टैक्स कम होने का सीधा असर बाजार पर देखने को मिला और शोरूम में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सिर्फ टैक्स कटौती ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख पैसेंजर कार निर्माताओं ने ऐलान किया कि वे GST में हुई बचत का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचाएँगे। वहीं, Hyundai ने अतिरिक्त छूट और स्पेशल एडिशन व्हीकल्स पेश करके अपनी बिक्री को और भी गति दी। इस रणनीति ने कंपनी को बाकी प्रतिस्पर्धियों से आगे निकाल दिया।
ये भी पढ़े: Volvo EX30 ने भारत में मचाई धूम, 39.99 लाख रुपये में प्री-रिजर्व का सुनहरा मौका
श्राद्ध खत्म होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बिक्री का सबसे बड़ा समय शुरू हो जाता है, जो दिवाली तक चलता है। Hyundai ने नवरात्र के पहले ही दिन जोरदार शुरुआत कर दी है, जिससे साफ है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी और भी बेहतर आंकड़े दर्ज कर सकती है।
Hyundai के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ग्राहकों का विश्वास और जीएसटी सुधारों का लाभ हमारी बिक्री को नई ऊंचाई पर ले गया है। त्योहारों का यह सीजन कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित होगा।”