
लव मैरिज में आ रही रुकावटों को दूर करने के उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Upay For Love Marriage: सनातन धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक माना गया है। अगर बात विवाह की करें तो, विवाह दो अनजान लोगों के बीच अनंत काल के लिए एक पवित्र मिलन है। इसके जरिए वर-वधू की सांसारिक और आध्यात्मिक विकास की दिव्य यात्रा शुरू होती है।
मौजूदा समय में बहुत से लोग अपने मनपसंद साथी से शादी करना चाहते हैं यानी लव मैरिज करना चाहते है। लेकिन, कई बार परिवार की रजामंदी नहीं मिलने के कारण रिश्तों में रुकावटें आती हैं या फिर अचानक हालात बिगड़ जाते है।
अगर आप भी लव मैरिज में लगातार अड़चनों का सामना कर रहे हैं, तो लाल किताब में बताए गए कुछ खास उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते है। आइए जान लेते हैं इन उपायों के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार,लव मैरिज में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए चांदी की अंगूठी छोटी उंगली में पहनने से लव मैरिज में आ रही वाधाए दूर होती है। अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो चांदी की अंगूठी को शुक्रवार के दिन अपने छोटे उंगली में धारण करें। इसके लिए अंगूठी को पहले दूध और गंगाजल से धोकर ओम शुक्राय नमः मंत्र बोलते हुए पहनें।
आगे बताते है कि, अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में प्यार बना रहे और शादी में रुकावटें दूर हों, तो रोज रात को सोने से पहले कपूर जलाएं और प्रेमी या प्रेमिका का नाम लेकर भगवान से प्रार्थना करें। यह उपाय मानसिक तौर पर आपके रिश्ते को मजबूत करता है और नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है।
आपको बता दें, लाल किताब के अनुसार अगर लव मैरिज में बार-बार अड़चन आ रही हो, तो नीले रंग के कपड़ों का प्रयोग कम करें, खासकर शनिवार को। नीला रंग शनि ग्रह से जुड़ा होता है और अगर वह आपके रिश्ते में बाधा डाल रहा है तो यह रंग उसे और बढ़ा सकता है।
सोमवार के दिन सफेद वस्त्र पहनकर भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध और जल मिलाकर चढ़ाएं और मन में अपने विवाह की इच्छा प्रकट करें। शिव जी को प्रेम विवाह में सहमति दिलाने वाला माना गया है।
ये भी पढ़ें-घर का पूजा घर ही देगा आपको सुख-समृद्धि और खुशहाली, जानिए कहां और कैसा हो पूजा घर
मंगलवार और शनिवार को नंगे पांव हनुमान मंदिर जाकर दीपक जलाएं और “जय बजरंगबली” का जाप करें, तो मनोवांछित विवाह में सफलता मिलती है। यह उपाय उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी होता है जिनके घरवाले लव मैरिज के खिलाफ है।






