रक्षाबंधन पर दें अपने भाई को शुभकामनाएं (सौ.सोशल मीडिया)
Happy Raksha Bandhan 2025 : आज देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। बहन-भाई के प्रेम का पर्व यानी रक्षाबंधन की शुरूआत शुभ मुहूर्त में हो गई है। इस त्योहार का इंतजार बहनों को सालभर रहता है।
भाई की कलाई पर रेशम की डोर से प्यार बांधने के लिए उनकी उत्सुकता इस त्योहार के रंग में चार चांद लगा देते हैं। दरअसल जो राखी वह बांधती हैं वह सिर्फ एक डोर ही नहीं बल्कि भाई के लिए अथाह प्रेम, विश्वास और समर्पण का बंधन होती है।
आपको बता दें, हिंदू धर्म में राखी के इस पर्व को भाई-बहनों के अटूट विश्वास, शक्ति और एकता को समर्पित माना गया है। इसके अलावा धार्मिक ग्रंथों में भी भाई-बहनों के इस प्यार भरे रिश्तों का उल्लेख है। यह साथ इंसान को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है।
वहीं भारत सहित अन्य देशों में भी रक्षाबंधन की झलक देखने को मिलती हैं। यह दिन सांस्कृतिक व सामाजिक महत्व को भी बढ़ाता है। इस दौरान जहां बहनें प्रेम-स्नेह से भाई को राखी बांधती हैं, वहीं प्यार भरे संदेशों से उन्हें शुभकामनाएं भी देती हैं। ऐसे में आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकती हैं।
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन का प्यार और भाई का उपहार।
रिश्तों में मिठास घोलता ये त्योहार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
हर बहन को भाई पर गर्व होता है।
राखी का दिन है रिश्तों का त्योहार,
खुश रहो भाई तुम बारंबार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: इस’ दिन शुरू हो रहा है भादो का महीना, इस माह में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार की लिस्ट देखिए
कच्चे धागों का है ये बंधन,
प्यार भरी है इसकी हर एक धड़कन।
बहन का प्यार और भाई का साथ,
मुबारक हो राखी का ये पावन दिन खास।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
राखी का धागा है विश्वास की डोर,
बचपन की यादें हैं इसमें भरपूर।
भाई-बहन का रिश्ता है अनमोल,
इस रिश्ते को बना लें और भी खास।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं