भगवान महावीर के प्रेरणादायक एवं अनमोल विचार (सौ.सोशल मीडिया)
Mahavir Jayanti 2025: आज 10 अप्रैल को पूरे देशभर में महावीर जयंती मनाई जा रही है महावीर जयंती जैन धर्म का प्रमुख त्योहार है। यह जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत विविधता से भरा हुआ देश है जहां हर धर्म के पर्व और त्योहारों को पूरे श्रद्धा-भाव के साथ मनाया जाता है।
इन्हीं महत्वपूर्ण पर्वों में एक है महावीर जयंती, जो विशेष रूप से जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। भगवान महावीर ने अपने जीवन में जो शिक्षाएं दीं, वे आज भी समाज को नैतिकता, करुणा और अहिंसा की राह पर चलने का प्रेरणा देती हैं।
अपने उपदेशों के माध्यम से महावीर स्वामी ने लोगों को अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इन सिद्धांतों को पंच महाव्रत कहा जाता है, जो जैन धर्म के मूल आधार हैं। आज भी महावीर स्वामी के विचार हमें आत्मानुशासन, संयम और सदाचार का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देते हैं। आइए जानते हैं भगवान महावीर के कुछ प्रेरणादायक एवं अनमोल विचार।