
जानिए गुड चाइम लगाने के नियम (सौ.सोशल मीडिया)
जिस घर में ‘विंड चाइम’ (Wind Chime)लगी होती है, वहां पर पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही आ जाती है। साथ ही, घर में सुखद माहौल बना रहता है। वास्तु के अनुसार, विंड चाइम लगाने से घर में लक आता है और घर के सदस्यों की प्रोग्रेस भी होती है। जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधि बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र में ‘विंड चाइम’ (Wind Chime) को गुडलक का प्रतीक माना जाता है।ऐसा माना जाता है कि विंड चाइम से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। लेकिन इसको लेकर कुछ नियमों का ध्यान भी रखना होता है।
ऐसे में आइए जानें वास्तु के अनुसार कैसे विंड चाइम लगाने से आपकी और आपके घर की किस्मत (Luck) बदल सकती है।






