शीघ्र विवाह के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय (सौ. सोशल मीडिया)
Navratri Shadi ke Upay: नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि महापर्व की शुरूआत हो गयी है। हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक है। हर साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होती है। मां दुर्गा के इन दिनों में जो भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ मां की आराधना करते हैं मां दुर्गा उनकी झोली खुशियों से भर देती हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, इस 9 दिवसीय पर्व के दौरान शादी-विवाह, सगाई, नामकरण और गृह प्रवेश आदि शुभ या मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं होता हैं, क्योंकि यह समय साधना और भक्तिं के लिए ही होती हैं। हालांकि,नवरात्रि के दौरान विवाह में हो रही देरी के लिए उपाय किए जाते हैं, जिन्हें बहुत लाभकारी माना गया हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो उपाय कौन से हैं-
लाल फूल
ज्योतिषयों के अनुसार, शीघ्र विवाह के लिए नवरात्रि में रोजाना मां दुर्गा को सात लाल या पीले फूल अर्पित कर शीघ्र विवाह की कामना करें। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनने शुरू हो जाते है।
शीघ्र विवाह के लिए नवरात्रि में “ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि” मंत्र का जाप करें। आप इस मंत्र को नवरात्रि में कम से कम तीन दिन तक शाम के समय घी का दीपक जलाकर जाप कर सकती हैं।
ज्योतिष बताते है कि, नवरात्रि में पीले कपड़े में थोड़ा सिंदूर और कुछ सुपारी बांधकर मां दुर्गा को अर्पित करें। कहते हैं कि इससे शादी में आ रही बाधा दूर होती है।
अगर विवाह में बाधा आ रही है, तो राहु-केतु की वजह से हो रहे गृह दोषों को दूर करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते है।
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को फूल अर्पित करते समय या अपनी हथेली में फूल रखकर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः मंत्र का जाप करें।
नवरात्रि में शीघ्र विवाह के लिए स्नान-ध्यान के बाद मां दुर्गा को सिंदूर और शृंगार की चीजें भेंट करें और शीघ्र विवाह की कामना करें। सिंदूर को अपने माथे पर लगाएं।