वास्तु-दोष दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
vastu shastra: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व हैं। कहा जाता है कि अगर आपने घर वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं बनवाया है तो उस घर में दरिद्रता, बीमारी व स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हमेशा लगी रहती है व घर में रह रहे लोगों के जीवन में हमेशा कोई ना कोई अड़चन आते रहती हैं।
लेकिन अगर आपने अपना घर बना लिया है और अब वास्तु दोष को ठीक करना चाहते हैं, तो घर को बिना तोड़े ही आपका वास्तु दोष छूमंतर हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते है बिना तोड़-फोड़ के वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय-
घर में भूलकर भी बेकार और टूटी-फूटी चीजें न रखें
ज्योतिष-शास्त्र एवं वास्तु-शास्त्र के अनुसार, वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में भूलकर भी बेकार और टूटी-फूटी चीजें न रखें। जितनी जल्दी हो सके ऐसी चीजों को घर से दूर कर दें। इसके अलावा उत्तर-पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें। घर में धूप-अगरबत्ती, कपूर जरूर जलाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से भी वास्तु-दोष से मुक्ति मिलती है।
आइना का करें प्रयोग
कई लोग घर में बिना सोचे समझें आईना लगा देते हैं। लेकिन, दिशाओं का ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में हमें आईना सही जगह पर लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शीशे को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
वहीं, शीशा कभी धुंधला नहीं होना चाहिए। कहा जाता है कि धुंधले शीशे में चेहरा देखने से छवि खराब होती चली जाती है। क्योंकि आईना से सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा दोनों तेजी से बढ़ता है। इसलिए भूलकर भी गलत दिशा में आईना न लगाएं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
तुलसी का पौधा लगाएं
वास्तु शास्त्र में शुभ पेड़-पौधे में सबसे पहले तुलसी का नाम आता है। हिंदू धर्म में तुलसी को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां कभी भी धन की कमी नही होती है। तुलसी का पौधा घर से नकारात्मक दोषों को दूर करता है। तुलसी के पौधे को हमेशा ईशान कोण में लगाना चाहिए।
करें ये उपाय
घर से वास्तु दोषों को दूर भगाने के लिए पीतल, चांदी, या तांबे से बने जैसे श्री यंत्र या वास्तु यंत्र घर में रखें। पिरामिड या फेंगसुई अगर घर में रखते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। इन चीजों को आप घर में जब रखते हैं तो उचित दिशा में रखें ऐसा करने से वास्तु-दोष दूर होते हैं।