सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Sawan Somwar Upay 2025 : आज पूरे देशभर में सावन महीने का आखिरी सोमवार मनाया जा रहा है। ऐसे में आज का दिन देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही शुभ बताया जा रहा है। आपको बता दें, पंचांग के मुताबिक, आज 4 अगस्त को पूरे दिन इंद्र योग भी रहने वाला है, जो कि 5 अगस्त को सुबह 7:24 मिनट तक रहेगा।
साथ ही, आज सुबह 9:13 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र भी रहेगा। ऐसे में अगर आप इस विशेष योग के दौरान कुछ उपाय करते हैं, तो आप पर महादेव की कृपा सदैव बनी रहेगी और हर काम में मनचाही सफलता भी मिलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं वो उपाय कौन से हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, आज यानी सावन के आखिरी सोमवार पर मनचाही सफलता पाने के लिए उपाय कर सकते हैं। अगर आपको लाख कोशिशों के बावजूद भी आपके परिवार के लोगों को सफलता नहीं मिल रही है, तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव को बेल का फल अर्पित करें।
इसके अलावा, शिव मंदिर में बैठकर शिव चालीसा का पाठ करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार के लोगों को मनचाही मनोकामना पूरी होती है।
अगर आप अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार की शाम घर में किसी एकांत जगह पर आसन बिछाकर बैठ जाएं और शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जाप करें। यह मंत्र है- ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ इस मंत्र का जाप करने के बाद भगवान शिव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लें। कहते हैं कि इससे महादेव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
अगर आप अपने करियर या कारोबार में तरक्की चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार को 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर पूजा करें। फिर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर ऑफिस के कैश बॉक्स में रखें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ की कृपा से कारोबार में तरक्की मिलती हैं।
अगर आप समाज में अपना रुतबा कायम करना चाहते हैं या लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो आखिरी सावन सोमवार को शिवलिंग पर ऊँ नमः शिवाय बोलते हुए एक धतूरा और एक बेल पत्र चढ़ाएं। धार्मिक मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार को ऐसा करने से आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ता हैं।
यह भी पढ़ें –जन्माष्टमी के दिन करें ये महाउपाय, भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से दूर होगे सभी कष्ट
अगर आप अपनी धन-संपत्ति में वृद्धि करना चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार को इंद्र योग के दौरान स्नान के बाद एक एकाक्षी नारियल लेकर उसे अपने घर के मंदिर में रखकर भगवान शिव की पूजा करें। फिर एकाक्षी नारियल की भी उसी तरीके से पूजा कर उसे मंदिर में ही रखा रहने दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन में बढ़ोतरी होती है।