जन्माष्टमी के दिन करें ये 5 उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Janmashtami Upay : भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का पर्व हर साल पूरे देशभर में बहुत ही धूमधाम एवं उत्साह से मनाया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इस शुभ मौके का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है।
हर साल भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार 16 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
ज्योतिषयों के अनुसार, इस दिन कृष्ण जी की पूजा करने के साथ-साथ व्रत और कुछ विशेष उपाय करना बड़ा शुभ होता हैं। चलिए अब जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी की सही तिथि और कृष्ण जी को खुश करने के उपायों के बारे में।
ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है, वो जन्माष्टमी के पावन दिन कृष्ण जी और देवी राधा की पूजा करें। साथ ही देवी-देवताओं को बांसुरी भेंट करें और खीर का भोग लगाएं। ये उपाय करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
जन्माष्टमी के दिन नजर दोष से बचने के लिए उपाय कर सकते यदि आपको बहुत ज्यादा नजर लगती है या हर समय आप बीमार रहते हैं तो इस पावन दिन कृष्ण जी को चंदन का तिलक लगाएं। फिर वो ही चंदन अपने माथे पर लगाएं। इससे आपका मन शांत होगा।
जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी और देवी राधा रानी की पूजा करें। साथ ही किसी मंदिर के पास केले का एक पेड़ लगाएं और केले का ही दान करें। ऐसा करने से आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी और पाप नष्ट होने लगेंगे।
जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है, वो कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन लड्डू गोपाल की पूजा करें। साथ ही 07 कन्याओं को भोजन कराएं। भोजन में चावल से बनी खीर जरूर होनी चाहिए। इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी और आमदनी में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगेगी।
यह भी पढ़ें:-दही हांडी 2025 की ये है सही तिथि, जानिए बाल गोपाल की इस अनोखी लीला की कहानी
जन्माष्टमी के दिन देवी राधा और कृष्ण जी की साथ में पूजा करें। दोनों को अपने हाथों से पीले फूलों की माला, मिठाई और फल अर्पित करें। इसी के साथ उन्हें खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपको देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होगी और गृह क्लेश आदि समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।