सावन शिवरात्रि की रात चुपके से करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Sawan Shivratri 2025 : हिंदू धर्म में सावन महीने में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है। जो आज पूरे देशभर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। इस शुभ तिथि पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और कांवड़िएं शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करके अपनी यात्रा को पूर्ण करते हैं।
कहते हैं कि इस दिन मात्र एक लोटा जल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते है। इसके अलावा, इस दिन शिव जी पर जल अर्पित के अलावा रात में कुछ विशेष उपाय करने से भगवान भोलेनाथ की कृपा से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते है। आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार, सावन शिवरात्रि के दिन आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए शिवलिंग पर चावल जरुर चढ़ाएं और ऊं दारिद्रय दुख दहनाय नम: शिवाय मंत्र का 11 माला जाप करें। ये उपाय रात को मन ही मन करना है। मान्यता है कि इस उपाय और मंत्र से धन आगमन का योग बनता है।
कई बार कुंडली में अशुभ ग्रहों के कारण जीवन में दुख और निराशा बनी रहती है। ऐसे में आज के दिन इन अशुभ ग्रहों का प्रभाव को कम करने के लिए रात में गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऊं शं शंकराय नम: मंत्र का जाप करें। संतान प्राप्ति के लिए भी ये उपाय कारगर है।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए सावन शिवरात्रि की रात मां गौरी को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इससे न सिर्फ वैवाहिक जीवन में सुख का आगमन होता है बल्कि विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं।
कहते हैं सावन शिवरात्रि पर एक बेलपत्र लें और उस पर चंदन से ऊं लिखकर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यता है इससे पति, माता पिता और संतान को लंबी आयु का वरदान मिलता है।
ये भी पढ़े:सावन शिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 5 राशि के जातकों पर भाग्योदय के योग
रोग मुक्ति के लिए सावन शिवरात्रि बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष बताते है कि, रोग नाश के लिए और जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए सावन शिवरात्रि की रात में जागरण करते हुए जो भक्त महामृत्युंजय मंत्र का जप करता है उसकी सभी बाधाएं दूर हो जाती है।