
देवउठनी एकादशी के दिन करें ये उपाय ( सौ.सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Dev Uthani Ekadashi Upay: देवउठनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है। यह शुभ एवं पावन तिथि उस दिन का प्रतीक है जब जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जाकर सृष्टि के कार्यों का संचालन करते हैं। इसके साथ ही सभी शुभ एवं मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं।
ज्योतिष की मानें तो इस दिन से ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। कुछ लोग इसी दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी करते हैं और माता तुलसी का विवाह शालिग्राम जी के साथ किया जाता है।
शास्त्रों में मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर तुलसी माता की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि होती है। यहां हम आपको बताएंगे इस दिन किन उपायों को करके आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।
ज्योतिष एवं वास्तु-शास्त्रों के अनुसार, अगर आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं, तो इस दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और श्री विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें।
अगर आप हर क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं, जीवन की बुलंदियों को छूना चाहते हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति और तुलसी के पौधे की पूजा करके, उन्हें मन्दिर में दान कर दें।
अगर आप अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं, तो इस दिन आपको आटा भूनकर, उसमें शक्कर मिलाकर पंजीरी का प्रसाद बनाना चाहिए और उसमें केले के टुकड़े और साबुत तुलसी की पत्तियां भी डालनी चाहिए।
अब भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें इस प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद बाकी बचे प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें।
यदि आप अपनी नौकरी में अच्छी आमदनी पाना चाहते हैं, तो इस दिन श्री विष्णु को हल्दी का टीका लगाएं और तुलसी दल से उनकी पूजा करें। पूजा के बाद हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें।
इसे भी पढ़ें–खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे हैं, तो बिल्कुल न भूलें वहां से ये चीजें लाना, बदल जाएगी किस्मत!
अगर आप अपना मनपसंद जीवनसाथी पाना चाहते हैं, तो इस दिन नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का जप करते हुए तुलसी के पौधे में केसर और थोड़े से दूध मिश्रित जल अर्पित करें। साथ ही भगवान विष्णु को भी केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं।






