अक्षय तृतीया पर नारियल से करें ये काम(सौ.सोशल मीडिया)
Akshaya Tritiya 2025:आज 30 अप्रैल को पूरे देश भर में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। यह पर्व वैशाख महीने में मनाया जाता है। इस दिन किसी भी अच्छे काम के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। यानी इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी शुभ काम किया जा सकता है।
आपको बता दें, इस शुभ तिथि का इंतजार सालभर होता है क्योंकि यह एक खास और विशेष फल प्रदान करने वाली तिथि होती है। इस तिथि पर कुछ धार्मिक अनुष्ठान और उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर किया जाने वाला शुभ का फल का कभी क्षय नहीं होता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से हमेशा धन-संपदा का भंडार भरा रहता है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में अनुसार, इस दिन नारियल के कुछ उपाय करने से घर में हमेशा धन-संपदा बनी रहती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है।
अक्षय तृतीया पर नारियल से करें ये काम
ज्योतिषयों के अनुसार,अक्षय तृतीया पर नारियल से जुड़े उपाय करना बड़ा शुभ होता है। आपको बता दें, हिंदू धर्म में एकाक्षी नारियल का बड़ा महत्व है, क्योंकि नारियल में तीन आंखें बनी हुई होती हैं, लेकिन एकाक्षी नारियल में सिर्फ एक ही आंख की आकृति बनी होती है।
एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल की पूजा करने के बाद उसे लाल कपड़े में लपेटकर कुछ दिनों के लिए तिजोरी में रख दें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से जीवन में पैसों की कोई कमी नहीं रहती है। इसके अलावा, धन की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें कमल या गुलाब का फूल अर्पित करें और खीर का भोग लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है।