Maha Kumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का दौर चल रहा है वहीं पर इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। महाकुंभ में स्नान-दान करने का महत्व होता है और कहते है मनुष्यों के सारे पापों का फल इस धार्मिक समागम में मिलता है। बसंत पंचमी के मौके पर अगर आप भी परिवार सहित महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे है तो आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है। यहां पर महाकुंभ के दौरान शुभ फलदायी चीजों को घर लाना जरूरी होता है कहते है ऐसा आप करते है तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है। चलिए जान लेते हैं किन चीजों को घर लाना होता है शुभ…
आपको बताते चलें कि, अगर आप बसंत पंचमी के मौके पर पुण्यफल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो, इन सभी चीजों में से एक लेकर आ सकते है यह फायदेमंद होता है।
1- गंगाजल
यहां पर कहते हैं कि, महाकुंभ, तीन नदियों का संगम होता है जिसका जल पवित्र काफी माना जाता है। यहां पर अगर आप महाकुंभ में स्नान के बाद अपने घर के लिए गंगाजल लेकर आएं तो फायदा मिलता है। यहां पर आप गंगाजल तांबे,स्टील में लेकर आ सकते है प्लास्टिक में लाना शुभ नहीं होता है। इस जल को लेकर आप घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें इससे आपके घरों में धन और सुख बना रहेगा।
2- शिवलिंग
महाकुंभ में अगर आप स्नान करने जा रहे है तो वहां से अपने साथ घर पर शिवलिंग लेकर जरूर आएं इसे खरीदने के बाद संगम तट पर गंगा डुबकी लगाने के बाद घर लाना शुभ होता है। यहां पर शिवलिंग को घर लेकर आए तो, मंदिर में जरूर रखें और इसकी नियमित पूजा करने का विधान होता है जातक पर किसी प्रकार की विपत्ति नहीं आती है।
3-संगम रेती
बसंत पंचमी के मौके पर अगर महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे है तो आप वहां संगम तट की रेती लेकर आ सकते है। कहते हैं कि, यहां महाकुंभ में स्नान करने के लिए खुद देव भी नागा साधु का रूप धर धरती पर आते हैं। यहां पर महाकुंभ के संगम तट की रेत को घर लेकर आने के बाद आप इसे मुख्य द्वार पर रख सकते है। इसे घर में लाने से शुभता और सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही इस मिट्टी से बनाए गए शिवलिंग की पूजा करना भी शुभ रहता है।
बसंत पंचमी की खबरें जानने की क्लिक करें-
4-रुद्राक्ष
बसंत पंचमी के मौके पर आप प्रयागराज के धार्मिक समागम से रूद्राक्ष खरीदकर ला सकते है। इसे आप दुकान से खरीदकर पवित्र गंगाजल में डुबकी लगवा घर लाना चाहिए। यहां पर गंगा और शिव दोनों प्रसन्न होते हैं और घर में धन-वैभव बना रहता है। इस रुद्राक्ष को गले में धारण करना बेहद शुभ होता है। वहीं पर कहते हैं कि, अगर जो भी रुद्राक्ष धारण कर लेता है उसके पास मौत नहीं आती है।