आज देशभर में ईद-उल-अजहा 2024 मनाया जा रहा है यह दिन मुस्लिम धर्म में सबसे खास दिन में से एक होता है जिसमें नमाज अता करने के साथ ही लोगों के साथ मिलकर इस दिन को मनाया जाता है।
आज ईद -उल-अजहा पर ऐसे करें विश (सोशल मीडिया)
आज देशभर में ईद-उल-अजहा 2024 मनाया जा रहा है यह दिन मुस्लिम धर्म में सबसे खास दिन में से एक होता है जिसमें नमाज अता करने के साथ ही लोगों के साथ मिलकर इस दिन को मनाया जाता है। अगर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ इस दिन ही खुशियां बांटना चाहते है तो इन खूबसूरत संदेशों से उन्हें मुबारकबाद भेंट कर सकते है।
ईद का त्योहार आज भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अन्य दक्षिण एशियाई देशों और दक्षिण अफ्रीका में मनाया जा रहा है। इसका कारण यह हैं कि, इन क्षेत्रों में 07 जून को धू-अल-हिजाह का चांद देखा गया था। इसके अलावा सऊदी अरब के अलावा, यूएई, कतर, जॉर्डन, कुवैत और अन्य खाड़ी मुल्कों में एक दिन पहले ईद मनाई गई है।
आज के दिन नमाज पढ़ने के बाद ही कुर्बानी दी जाती है कहा जाता है मान्यता के है कि कुर्बान किए गए बकरे को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा घर में इस्तेमाल किया जाता है, दूसरा गरीबों को दान में दिया जाता है और तीसरा हिस्सा रिश्तेदारों के लिए निकाला जाता है।
इस त्योहार को पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिससलाम की याद में मनाया जाता है इसे लेकर पौराणिक कहानी कहती हैं कि, अल्लाह ने इब्राहिम के सपने में आकर उनकी सबसे प्यारी चीज मांगी थी. हजरत इब्राहिम के लिए उनका बेटा ही सबसे प्रिय था, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला लिया।
ये त्योहार तीन दिनों का होता है. इन तीन दिनों में से किसी भी दिन मुस्लिम कुर्बानी दे सकते हैं. बकरीद के मौके पर ही दुनियाभर के मुस्लिम हज करने सऊदी अरब की यात्रा पर भी जाते हैं.