IAS टीना डाबी पर भड़के सांसद, फोटो- सोशल मीडिया
IAS Tina Dabi News: राजस्थान के बाड़मेर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद और विधायक ने कलेक्टर टीना डाबी और अधिकारियों को फटकार लगाई। देरी से हो रही इस मीटिंग को लेकर नेताओं ने तीखी टिप्पणी की।
राजस्थान के बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे तक, यानी लगभग नौ घंटे, चलती रही। इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जा रही थी।
इस लंबी बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक रविंद्र भाटी अधिकारियों के कार्यों से संतुष्ट नहीं दिखे और कलेक्टर टीना डाबी पर भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की समीक्षा को लेकर कड़ी फटकार लगाई। नेताओं के गुस्से का मुख्य कारण अधिकारियों की कार्यशैली थी। बैठक में कुछ अधिकारी अनुपस्थित थे, वहीं जो उपस्थित थे, वे भी गोल-गोल घुमाकर जवाब दे रहे थे।
नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक रविंद्र भाटी ने कलेक्टर टीना डाबी से पूछा कि “मीटिंग क्यों करवाते हैं?” उन्होंने कहा कि मीटिंग में हम लोगों का समय खराब किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर अकेले में मीटिंग करनी थी तो अकेले में कर लेते। विधायक ने तीखे लहजे में पूछा, “क्यों बुलाया फिर?” इसके बाद सांसद उम्मेदाराम ने भी कलेक्टर से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों को अपनी मर्जी से ही काम करना था तो फिर हमें क्यों बुलाया।
Apne asal kaam ki jagah jb reelbaji karoge to janta hisaab mangegi
.
IAS Tina Dabi ji ki karyshaili pr prashn uth rahe h pic.twitter.com/usAB7ddZkc — Brahmin Speaks (@BrahminSpeaks01) November 27, 2025
विधायक भाटी ने इस बात पर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई कि यह बैठक चार साल बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि 4 साल बाद मीटिंग हो रही है और फिर भी कुछ काम नहीं हुआ है। विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि अब अगली मीटिंग भी 4 साल बाद ही होगी। उन्होंने सीधे कलेक्टर से पूछा, “तो मतलब चार साल बाद जो मीटिंग की वो समोसा खाने के लिए की।”
यह भी पढ़ें: एक SIR ऐसा भी, बाड़मेर में ऊंट पर बैठकर वोटर्स को ढूंढने निकले SDM और BLO, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि सभी के इतने काम हैं उसके बावजूद चार साल बाद मीटिंग हो रही है। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक रविंद्र भाटी ने कलेक्टर टीना डाबी पर भड़कते हुए, अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा पर सवाल उठाए।