प्रिया सेठ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rajasthan News: हनीट्रैप में फंसाकर लड़कों को लूटने वाली प्रिया सेठ को जेल में इश्क हो गया है और वह शादी रचाने जा रही है। प्रिया दुष्यंत कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही है। उसे जेल में बंद हत्यारे हनुमान प्रसाद से प्यार हो गया है। दोनों कल यानी 23 जनवरी को अलवर में सात फेरे लेने जा रहे हैं। जिसके लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की पैरोल भी दी है।
‘कातिल हसीना’ के नाम से मशहूर प्रिया सेठ जयपुर के चर्चित दुष्यंत शर्मा मर्डर केस में सजा काट रही है। हत्या हनुमान भी यहीं सजा काट रहा है। जेल में ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और अब शादी रचाने जा रहे हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला पैरोल एडवाइजरी कमेटी ने प्रिया सेठ के रिप्रजेंटेशन को स्वीकार लिया है और दोनों को पैरोल मिल गई है।
अब हम आपको प्रिया सेठ के जुर्म की कहानी बताते हैं। अपने पुराने बॉयफ्रेंड दीक्षांत कामरा का कर्ज चुकाने के लिए प्रिया ने झोटवाड़ा के रहने वाले दुष्यंत शर्मा को प्रेमजाल में फंसाया। एक दिन उसने दुष्यंत को मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने फ्लैट पर ले गई, जहा उसका बॉयफ्रेंड दीक्षांत और उसका साथी पहले से मौजूद थे।
तीनों ने दुष्यंत को किडनैप करके उससे 10 लाख रुपये वसूलने का प्लान बनाया था। प्लान ठीक वैसा नहीं हुआ जैसा सोचा था लेकिन वे फिर भी 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवाने में कामयाब रहे। हालांकि, इस डर से कि मामला खुल जाएगा और वे पकड़े जाएंगे, उन तीनों ने उसे मारने का प्लान बनाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इसी हत्याकांड के मामले में ‘कातिल हसीना’ प्रिया सेठ उम्रकैद की सज़ा काट रही है। इसी बीच खबर आई कि वह शादी कर रही है, लेकिन मर्डर में शामिल अपने बॉयफ्रेंड दीक्षांत से नहीं, बल्कि अपने नए बॉयफ्रेंड हनुमान प्रसाद से। हनुमान भी मर्डर के जुर्म में उम्रकैद की सज़ा काट रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेना आता है’, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर मचा बवाल! देखें VIDEO
आपको बात दें कि प्रिया सेठ पढ़ाई करने के लिए जयपुर आई थी, लेकिन वह जल्द ही गलत रास्ते पर चली गई। पहले उसने अपने रिश्तेदारों का घर छोड़ दिया और पेइंग गेस्ट के तौर पर रहने लगी। फिर वह अमीर लड़कों के साथ जुड़ गई और बेहिसाब खर्च करने लगी। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसने हनीट्रैपिंग का सहारा लिया अमीर लड़कों को अपनी खूबसूरती से फंसाकर उन्हें लूटने लगी।