
File Photo
नई दिल्ली: जैसा की हम सब जानते है जैसलमेर की IAS अधिकारी टीना डाबी (IAS officer Tina Dabi ) सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहती है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यह भी खबर सामने आई थी की वह मां बनने वाली, उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। ऐसे में आज हम आपके लिए टीना डाबी से जुड़ी एक अच्छी खबर लेकर आए है, जी हां दरअसल टीना डाबी ने आज जयपुर के एक अस्पताल में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया।
टीना डाबी ने बच्चे को जन्म दिया यह खबर सामने आते ही नन्हे मेहमान की घर आने की ख़ुशी में टीना के घर और उनके पति प्रदीप गवांडे बेहद खुश है। गौरतलब हो कि टीना साल 2015 बैच के शीर्ष अधिकारियों में से एक हैं।
टीना को जुलाई 2022 में जैसलमेर के कलेक्टर के रूप में चुना गया था। गर्भवती होने की खुशखबरी मिलने के बाद से वह मेटरनिटी लिव्ह पर थीं। गर्भावस्था के कारण टीना डाबी ने राज्य सरकार से जयपुर में नॉन-फील्ड पोस्टिंग की गुहार लगाई थी फिर इसके बाद टीना मैटरनिटी लीव पर चली गई।
जानकारी हों कि 2015 की आईएएस अधिकारी टॉपर राजस्थान कैडर अधिकारी टीना डाबी ने 2022 में आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की।बता दें कि प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे 22 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंध गए। ऐसे में अब उनके घर नया मेहमान आने से ख़ुशी का माहौल है।






