मौके पर मौजूद भीड़, फोटो- सोशल मीडिया
Dungarpur Couple Suicide: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सामाजिक बंधनों और गोत्र के विवाद ने दो प्रेमियों की जान ले ली। मांडव गांव के पास जंगल में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके पाए गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह दर्दनाक वाकया तब सामने आया जब शनिवार को कुछ ग्रामीण मांडव गांव के पास स्थित जंगल में लकड़ियां बीनने के लिए गए थे। इसी दौरान उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी जहाँ दो शव फंदे से लटक रहे थे। शवों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि वहां से भयानक दुर्गंध आ रही थी, जिसके कारण ग्रामीणों का वहां रुकना भी दूभर हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों और वरदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रिजवान खान के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच और परिजनों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मृतक युवक और युवती 1 जनवरी से ही अपने घरों से लापता थे। नए साल की शुरुआत के साथ ही दोनों अचानक गायब हो गए थे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की थी। रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों को लगा कि शायद वे कहीं दूर चले गए हैं और लौट आएंगे। लेकिन 15 दिनों बाद जंगल में मिले उनके शवों ने परिवार की सारी उम्मीदों को मातम में बदल दिया।
वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार, मृतक प्रेमी युगल एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनका गोत्र एक ही होना इस रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा बन गया। हिंदू सामाजिक मान्यताओं के अनुसार एक ही गोत्र में विवाह को स्वीकार्यता नहीं मिलती, जिसके कारण परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते दोनों प्रेमी काफी तनाव में थे और आशंका है कि इसी दबाव के कारण उन्होंने जंगल में जाकर मौत को गले लगा लिया।
शवों की हालत बहुत खराब थी और वे काफी हद तक सड़ चुके थे, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि मौत करीब 15 दिन पहले ही हो चुकी थी। राजस्थान पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (FSL) टीम को मौके पर बुलाया और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए। पूरी घटना की वीडियोग्राफी करवाई गई और परिजनों की उपस्थिति में शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या घटना के वक्त वहां कोई तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था या यह पूरी तरह से आत्महत्या का मामला है।
यह भी पढ़ें: स्पेन में आपस में टकराईं दो हाई स्पीड ट्रेन, 21 लोगों की मौत, सामने आया हादसे का खौफनाक VIDEO
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और समय का सटीक खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मांडव गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना को लेकर गहरा दुख है।