पुलिस गिरफ्त में आसमीन, इंतजार और हारून (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Crime News: यूपी में एक और पति को अपनी पत्नी के प्यार में रोड़ा बनने पर अपनी जान गंवानी पड़ी है। पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। कांधला में एक पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। इस हत्या में प्रेमी के साथ पत्नी का भाई भी शामिल था। शव कैराना थाना क्षेत्र के जंगल में ऊंचा गांव के पास एक बाग में फेंक दिया गया था।
एसपी रामसेवक गौतम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी ‘इंतजार’ और भाई हारून को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे कैराना के कांधला रोड पर ऊंचा गांव और कैराना के बीच स्थित एक बाग में एक युवक का शव मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी।
मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ था, जिससे पता चला कि उसका नाम असलम था और वह मोहल्ला खैल खालापार, थाना कांधला का रहने वाला था। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित की। शाम तक पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि मृतक की पत्नी आसमीन का कांधला निवासी टेंपो चालक ‘इंतजार’ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह पूरा मामला पत्नी के भाई हारून निवासी फतेहपुर पुट्ठी, बिनौली बागपत को पता था। असलम को जब इसकी जानकारी हुई तो वह विरोध करता था। इसी वजह से उसने अपने प्रेमी ‘इंतजार’ और भाई हारून के साथ मिलकर असलम की हत्या कर दी।
असलम के छोटे भाई ने बताया कि नौ साल पहले असलम ने फतेहपुर पुट्ठी धनौरा निवासी आसमीन से प्रेम विवाह किया था। आसमीन उसकी बहन की ननद है। पांच साल से असलम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कांधला नगर पालिका रोड पर किराए के मकान में रहता था। प्रेम विवाह से आसमीन का भाई हारून नाराज था और नौ साल से उसके अंदर गुस्सा था।
यह भी पढ़ें: ननंद-नंदोई ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बालिका को जबरन लिया गोद! बच्ची की मां पहुंची पुलिस थाने
शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपी इंतजार और मृतक की पत्नी आसमीन के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति इसमें रोड़ा बन रहा था। इसी के चलते उसे रास्ते से हटाने के लिए पति असलम की हत्या कर दी गई। इंतजार का साथ मृतक की पत्नी के भाई हारून ने भी दिया। क्योंकि वह असलम और आसमीन के प्रेम विवाह से नाराज था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टेंपो और चाकू बरामद कर लिया है।