देश के पूर्व उपराष्ट्रपति और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीप धनखड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
Jagdeep Dhankhar News: राजस्थान के जयपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीप धनखड़ ने अब पूर्व विधायक होने के नाते पेंशन के लिए आवेदन किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन को स्वीकार कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। धनखड़ ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में कांग्रेसी रहे चुके है और 1993 में अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से कांग्रेस से विधायक चुने गए थे। अब पेंशन के इस आवेदन के बाद राजस्थान सरकार की तरफ उन्हें हर माह करीब 42 हजार रुपये प्राप्त होंगे।
धनखड़ राजस्थान की दसवीं विधानसभा के सदस्य रहे थे और 1993 से 1998 तक विधायकी संभाली। इस दौरान वह विधानसभा की नियम समिति के सदस्य भी रहे। 1994 से 1997 तक वे समिति में सक्रिय रहे, उस समय राजस्थान में भाजपा सरकार और भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री थे। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, उनकी पेंशन का आवेदन औपचारिक कार्यवाही में है और जल्द उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुष्टि की कि धनखड़ का आवेदन प्राप्त हुआ है।
राजस्थान सरकार अपने पूर्व विधायकों को कई विशेष सुविधाएं देती है। इनमें राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ और प्रथम श्रेणी के अधिकारी के बराबर की स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। उन्हें रोडवेज बस यात्रा के लिए साल में 200 तक नि:शुल्क पास मिलते हैं। इसके अलावा, देश में कहीं भी अकेले या सहयात्री के साथ यात्रा की सुविधा और विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से विदेश यात्रा का खर्च सालाना एक लाख रुपये तक दिया जाता है। राजस्थान स्थित डाक बंगलों में महीने में पांच दिन तक और नई दिल्ली स्थित राजस्थान हाउस में तीन दिन तक रियायती दर पर ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक, आधी रात में धधक उठी आग; सन्नाटे में गूंजे सायरन
राजस्थान में पूर्व विधायकों को 35 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। अगर उनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है तो उन्हें 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन मिलती है और 80 वर्ष की उम्र पूरी करने पर यह बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाती है। वर्तमान में जगदीप धनखड़ 74 वर्ष के हैं। ऐसे में उन्हें 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा और उनकी कुल मासिक पेंशन करीब 42 हजार रुपये होगी। अधिकारियों का कहना है कि पेंशन के साथ अन्य सुविधाएं भी उन्हें जल्द जारी कर दी जाएंगी।