
जयपुर सड़क हादसे में ड्राइवर का कबूलनामा (फोटो- सोशल मीडिया)
Jaipur accident driver confession: जयपुर में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की जान चली गई। अब इस मामले में गिरफ्तार डंपर चालक कल्याण मीणा का जो कबूलनामा सामने आया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। उसने पुलिस पूछताछ में माना कि वह शराब के नशे में धुत था और उसे अपनी हरकतों पर कोई काबू नहीं था। यह हादसा एक घोर लापरवाही का नतीजा है, जिसने 14 परिवारों की खुशियां छीन लीं।
पुलिस के सामने ड्राइवर ने अपनी पूरी कहानी बयां की। कल्याण मीणा ने बताया कि वह सुबह से ही मानसिक रूप से परेशान था और उसने दो बार शराब पी थी। सुबह 9 बजे गांव से निकलते ही उसने देशी शराब का एक पव्वा पिया और बाद में रास्ते में दो पव्वे और खरीदे। वह नशे में इतना डूब चुका था कि उसका खुद पर काबू नहीं रहा और बैलेंस बिगड़ने लगा। उसकी यह लापरवाही और नशा 14 जिंदगियों के लिए काल बन गया।
कल्याण मीणा ने बताया कि नशे में जब वह डंपर चला रहा था, तो एक कार चालक ने उसे टोका। कार चालक ने उसकी लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल उठाया कि वह कैसे गाड़ी चला रहा है। आसपास के लोगों ने भी उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहा। इस घटना से वह भड़क गया। उसने पुलिस को बताया कि वह पहले से ही घर की दिक्कतों से परेशान था और ऊपर से यह बहस उसे गुस्सा दिला गई। उसने डंपर को गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से निकालकर तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। उसे होश नहीं था कि वह क्या कर रहा है। उसने कबूल किया कि रास्ते में एक एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद भी वह नहीं रुका।
यह भी पढ़ें: निकलने मत देना… मोकामा में अनंत के लिए प्रचार करने गए मंत्री लल्लन लपेटे में! वीडियो के बाद FIR
पुलिस ने आरोपी चालक से करीब तीन घंटे की लंबी पूछताछ की। मेडिकल रिपोर्ट में भी कल्याण मीणा के शराब पीने की पुष्टि हो गई है। यह साफ हो गया है कि हादसा सिर्फ तेज रफ्तार का नहीं, बल्कि शराब पीकर ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी का मामला है। पुलिस अब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसके बयान की तस्दीक कर रही है। इस भयावह घटना के बाद पूरे जयपुर में भारी आक्रोश है और मातम पसरा है। लोग इस लापरवाही को एक अपराध मान रहे हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






