
ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटना में घायल युवक (फोटो- सोशल मीडिया)
Odisha News: ओडिशा के बालासोर जिले में बुधवार की सुबह-सुबह आई एक भीषण सड़क दुर्घटना ने सबको दहला दिया। यह हादसा एनएच-60 पर लक्ष्मणनाथ टोल प्लाजा के पास हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस धान से लदे एक ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और नौ से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह-सुबह हुआ। एक ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण वह लक्ष्मणनाथ चेक गेट के पास सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान, भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही यात्री बस ‘डॉल्फिन’ तेज रफ्तार से आई और सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में उस समय करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे, जो पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे।
इस भीषण टक्कर में बस के हेल्पर नरसिंहा खटुआ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस चालक शेख अब्दुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में नौ से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में जलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत जलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छठ पर्व पर अर्घ्य के दौरान पसरा मातम! झारखंड में 25 जिंदगियां पानी में डूबीं, कई घरों के चिराग बुझे
एक तरफ जहां ओडिशा इस हादसे से दहला, वहीं दूसरी ओर चक्रवात ‘मोंथा’ का असर भी दिखने लगा है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भी तूफान ने असर दिखाया है। गुंटूर में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए। गुंटूर नगर निगम (जीएमसी) के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत कदम उठाए और पेड़ों को हटाकर सड़कों को साफ किया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।






