श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, कई घायल, फोटो: सोशल मीडिया
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप ट्रक से टकरा गया। इस दौरान, भीषण हादसा हुआ और 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं।
दौसा में मंगलवार तड़के हुए भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सालासर बालाजी से लौटते समय हुई, जब एक पिकअप और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें उत्तर प्रदेश के एटा जिले के लोग सवार बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद कई यात्री वाहन में ही फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाहर निकाला। घटना के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दौसा प्रशासन के अनुसार, गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें से 4 से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 4 घायलों का इलाज दौसा जिला अस्पताल में जारी है।
दौसा एसपी सागर राणा ने बताया कि यह हादसा मंगलवार तड़के साढ़े 3 से 4 बजे के बीच हुआ। मृतक और घायल यात्री उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे। वे खाटू श्याम जी के दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘आधार-पैन और वोटर ID नागरिकता का सुबूत नहीं’, SIR पर बवाल के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला!
हादसे की जानकारी मिलते ही दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सा टीम तैनात की गई है। बेहतर इलाज का आश्वासन दिया गया है।