
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पहले टकराया, फिर आग का गोला बना कंटेनर, जिंदा जला चालक- देखें VIDEO
Dausa Container Fire: राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर पहले डिवाइडर से टकराया और फिर देखते ही देखते आग का गोला बन गया। कंटेनर से आग की लपटें उठने लगीं, और राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, यह कंटेनर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से मुंबई की दिशा में जा रहा था। जब यह कंटेनर दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के डुंगरपुर गांव के पास पहुंचा, तो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद कंटेनर अपनी लेन छोड़ते हुए डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराते ही तुरंत धुएं का गुबार उठने लगा और फिर कंटेनर आग की लपटों में घिर गया।
कंटेनर के डिवाइडर से टकराने से लेकर आग में घिरने तक का घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि चालक को वाहन से बाहर निकलने और अपनी जान बचाने का भी मौका नहीं मिला। राहगीरों से सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर से चालक का शव बाहर निकाला। दौसा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
VIDEO | CCTV visuals show a container truck colliding with an LED board on Delhi-Mumbai Expressway in Dausa; driver feared burnt alive. More details awaited. (Source: Third Party)#Dausa pic.twitter.com/zR46TPg4rc — Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2025
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: जैश के साथ डॉक्टरों का नेटवर्क, पाकिस्तानी जैश हैंडलर ने भेजे थे बम बनाने के 40 वीडियो
बताया जा रहा है कि कंटेनर में नॉनवेज सामान लदा हुआ था, जो आग की लपटों के फैलने में प्रमुख कारण बना। कंटेनर के डिवाइडर से टकराने के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दौसा पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कंटेनर में आग कैसे लगी। क्या यह शॉर्ट सर्किट के कारण था या फिर कंटेनर में भरे सामान की वजह से आग भड़की?






