अमृतसर की सड़कों पर सुरक्षा बलों की तैनाती (साेर्स: सोशल मीडिया)
अमृतसर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर के जिला कलेक्टर ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें निवासियों से घरों के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया गया है। शनिवार को शाम 5 बजे दोनों के देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन महज 3 घंटे में इसका उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन अटैक किया। जिसके बाद ब्लैक आउट कर दिया गया था।
रविवार को जारी एक बयान में, जिला कलेक्टर ने कहा कि “हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें; घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएं नहीं।”
#WATCH | Punjab: Visuals from outside Sri Guru Ram Das Jee International Airport in Amritsar. Security remains in place. Devotees arriving to pay obeisance at Gurdwara Santsar ji, located inside the airport premises, are being turned away due to security reasons. pic.twitter.com/VQeURWuVJH
— ANI (@ANI) May 11, 2025
इससे पहले, सुबह 4:39 बजे, जिला कलेक्टर ने निवासियों को लाइट बंद रखने और खिड़कियों, सड़कों, बालकनियों या छतों के पास जाने से बचने की सलाह दी थी। अमृतसर डीसी ने कहा कि “अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं। हम आपको बताएंगे कि हम कब सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं।”
अमृतसर के डीसी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, इन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है।
1. सिविल कंट्रोल रूम – 01832226262, 7973867446
2. पुलिस कंट्रोल रूम – सिटी 9781130666, ग्रामीण 9780003387
बता दें कि भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच दिन में बनी सहमति का उल्लंघन किया है और भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है तथा सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है।
India-PAK Tension: सीमा पर शांति कायम, ना गोलीबारी की कोई घटना, ना ही ड्रोन की हलचल
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रात की को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह शनिवार शाम पांच बजे लागू हुए सीजफायर का पाकिस्तान ने उल्लंघन किया है। पहले बनी सहमति का उल्लंघन है तथा भारत इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेता है। भारत ने पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को संबोधित करने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया।