कॉन्सेप्ट फोटो
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से 14 लोगों की जान चली गई। वहीं 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरा मामला मजीठा के मड़ई गांव और भागली गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार अमृतसर जिले के मजीठा के मड़ई गांव और भागली गांव में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण), मनिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद शख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभजीत सिंह नकली शराब सप्लाई करने का मास्टरमाइंड है। उसके खिलाफ धारा 105 BNS व 61A एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा प्रभजीत के भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू और साहिब सिंह उर्फ सराय, गुर्जंत सिंह, निंदर कौर को भी अरेस्ट किया गया है।
सूबे में पूरे नकली शराब नेटवर्क की जांच की जा रही है। सरकार ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती से जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भी कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत हुई है।
पाकिस्तान के समर्थन में सिर्फ किया एक पोस्ट और… यूपी से आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि जहरीली शराब से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश तथा गुजरात के अलग-अलग जगहों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।