(कॉन्सेप्ट फोटो)
संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित तौर पर कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने 9 मई दिन शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने यह जानकारी दी है कि संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस को साइबर पेट्रोलिंग के दौरान बहजोई थाना क्षेत्र में मोहम्मद रियाज (25) द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में किया गया एक पोस्ट नजर आया तथा आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर के रूप में पाकिस्तानी झंडा भी दिखाया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रियाज ने उक्त पोस्ट में चाहे कुछ भी हो जाए, हमें पाकिस्तान का समर्थन करना है लिखा था। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली कार्रवाई) के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी कर मामले में अग्रिम कार्यवाही की गयी है।
दुनिया भर में हो रही बदनामी को देखते हुए पाकिस्तान ने दावा किया कि 9 मई दिन शुक्रवार को उसका एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया था। पाकिस्तानी आर्थिक सलाहकार मंत्रालय ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि उसने कोई ट्वीट नहीं किया है। इसके एकाउंट को हैक करके फर्जी पोस्ट शेयर की गयी है। अब वह इस एक्स अकाउंट को निष्क्रिय करने के लिए काम कर रहा है।
आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले पाकिस्तान सरकार के आर्थिक सलाहकार की तरफ से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और विश्व बैंक से लोन की मांग कर रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने अब इसका खंडन किया है।
भारत-PAK तनाव के बीच CCPA का बड़ा एक्शन, वॉकी-टॉकी की अनधिकृत ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से अधिक ऋण का अनुरोध करने वाला पोस्ट फर्जी था। पाकिस्तान ने दावा किया कि 9 मई को उसका एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया था। अब उस एक्स अकाउंट को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है।