उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (सौजन्य सोशल मीडिया)
Deputy Chief Minister DK Shivakumar: कर्नाटक के मद्दुर कस्बे में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पथराव के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच सियासी जंग छीड़ गई है। इस मामले को लेकर कर्नाटक सरकार और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। बीजेपी ने इस हिंसा के लिए कर्नाटक सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वहीं उपमुख्यमंत्री ने राजनीति करने और लोगों को बांटने का आरोप लगाया है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को मद्दुर कस्बे में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पथराव की घटना के बाद भाजपा पर ‘राजनीति करने’ और ‘लोगों को बांटने’ का आरोप लगाया। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से केंद्र से राज्य के हिस्से का धन और विभिन्न परियोजनाओं के लिए मंजूरी दिलाने को भी कहा।
उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के बुधवार को मद्दुर दौरे पर आने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र, विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता आर. अशोक और सी नारायणस्वामी और अन्य पार्टी नेता शामिल थे। शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘उनके (भाजपा के) पास राजनीति करने, लोगों को बांटने और आग भड़काने के अलावा कोई काम नहीं है। उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें : नेपाल में हिंसा…भारत में हाई अलर्ट, जेल से भागे खुंखार कैदियों ने इंडिया में घुसपैठ की कोशिश की
बता दें कि, मद्दुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पथराव की घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को हुई इस घटना के बाद मद्दुर और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया और सोमवार को कई दक्षिणपंथी संगठनों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए। हिंसा पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए, शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, गृह मंत्री जी परमेश्वर और जिला प्रभारी मंत्री एन चेलुवरायस्वामी, सभी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।” उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं शहर में नहीं था और मुझे घटना की पूरी जानकारी नहीं है। मैंने खबरें देखी हैं। जानकारी मिलने पर मैं कुछ कहूंगा। बिना उचित जानकारी के कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।”