How to Style Mufflers in Winter: सर्दी के सीजन में आप अपना स्टाइल बरकरार रखना चाहती है औऱ खुद को अट्रैक्टिव बनाना चाहती है तो आपके लिए आज मफलर की डिजाइन लेकर आए है।
लेटेस्ट मफलर डिजाइन (सौ. सोशल मीडिया)

Trendy Muffler Designs: सर्दियों का मौसम चल रहा है। देश के कई हिस्सों में कंपकंपानी वाली ठंड बनी हुई है। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनते है स्वेटर, मफलर, टोपे और मौजे भी। सर्दी के सीजन में आप अपना स्टाइल बरकरार रखना चाहती है औऱ खुद को अट्रैक्टिव बनाना चाहती है तो आपके लिए आज मफलर की डिजाइन लेकर आए है। यहां पर बताए जा रहे है मफलर डिजाइंस को पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकते है।

सर्दियों के मौसम में आप मफलर खरीदने जा रही है तो मल्टीकलर मफलर का स्टाइल चुन सकते है। यह आपके मफलर आपके हर तरह के आउटफिट्स के साथ फबेगा। मफलर का स्टाइल आजकल फैशन में है। इसे आप आप क्रॉस करके या स्ट्रेट भी ले सकती हैं। इसके संग आप कोई ब्राइट कलर के ऑउटफिट पहनें और हेयर स्टाइल को ओपन रखकर मल्टीकलर इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

सर्दियों के मौसम में आप चेक प्रिंट वाला मफलर चुन सकते है। इस तरह का मफलर खास तरह से लड़कियों की पहली पसंद होती है। मफलर को डार्क कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकते है। अगर आप सर्दियों में भी शॉर्ट ड्रेस पहनती है तो स्टाइल को बनाएं रखने के लिए चेक प्रिंट वाला मफलर जरूर पहनें। मफलर के अलावा स्टाइल के लिए आप हाई हील्स पहनकर, हेयर स्टाइल को हाई बन लुक में रखें और ब्लैक स्टड इयररिंग्स कैरी करके अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकते है।

सर्दियों में भी फैशन बना रह सकता है बस ट्रेंडी आउटफिट्स के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में जानने से है। इस तरह के मफलर को आप कई प्रिंट या कलर के साथ पहन सकते है। यह भी जींस और ड्रेस किसी के संग भी लिए जा सकते हैं। आप चाहे तो इन मफलर को स्ट्रेट करके लांग स्टाइल में डालकर सामने से बेल्ट से टक कर सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक देगा। लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करने के लिए ब्लैक बूट कैरी करना, हेयर स्टाइल को कर्ल पोनी रखें और गोल्डन इयररिंग्स को पहनना जरूरी होता है।






